Kasganj News : उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक बर्बरता का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि कासगंज जिले के थाना ढोलना क्षेत्र में 5000 रुपये की चोरी के आरोप लगा। जिसके बाद उन दोनों बच्चों को तालिबानी सजा दी गई। उनका सिर मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
इतना ही नहीं गांव में बच्चों को इस हालत में घुमाते समय किसी शक्स ने इसका विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं पुलिस ने वायरल वीडियों का संज्ञान लिया और एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया, दुकानदार से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कासगंज जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम वाहिदपुर माफी का बताया जा रहा है। जहां पर एक दुकानदार ने दो बच्चों पर चोरी का आरोप लगाते हुए उनका सिर मुंडवा कर अपने साथियों के साथ ग्राम वाजिदपुर माफी में मारपीट करने के बाद पूरे गांव में दोनों नाबालिगों घुमाया।
बता दें कि जिसके बाद घूमते हुए नाबालिग बच्चों का किसी व्यकित ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी देखें : Water Crisis In Delhi :दिल्ली की गीता कॉलोनी में भीषण जल संकट जारी, स्थानीय लोग कर रहे संघर्ष |News|
दुकानदार की हुई गिरफ्तारी पर बोले ASP
एएसपी ने इस मामले को लेकर कहा कि पूरा घटनाक्रम वाजिदपुर माफी में हुआ है। दोनों नाबालिग बच्चों पर चोरी का आरोप है। दोनों बच्चों को गांव घुमाने के वीडियो को लेकर तत्काल उन बच्चों को छुड़वाया गया और मामले के आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया। साथ ही वायरल वीडियो में नाबालिग बच्चों को पीटने वालों की पहचान भी का जा रही है।