खबर

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में करेंगे मेगा रोड शो, सीएम योगी भी होंगे शामिल

by | May 4, 2024 | अपना यूपी, कानपुर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को मेगा रोड शो और रैलियों के साथ उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने वाले हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी भाजपा के नौ लोकसभा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। शनिवार को वह कानपुर में रहेंगे, जबकि रविवार को उनके कार्यक्रम में इटावा, सीतापुर और अयोध्या शामिल हैं।

शनिवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी कानपुर में गुमटी नंबर 5 स्थित गुरुद्वारा में शाम करीब 4 बजे जाएंगे। इसके बाद गुमटी नंबर 5 से ख्वाह मंडी तिराहा कालपी रोड तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा। वह कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश अवस्थी और अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले को अपना समर्थन देंगे।

ये भी देखें : Mainpuri Lok Sabha Seat : क्या डिंपल यादव बचा पाएंगी परिवार का गढ़ | Mainpuri | Lok Sabha Election |

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रोड शो का हिस्सा होंगे। (Lok Sabha Election) को लेकर वह कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के आगमन का स्वागत करेंगे। इसके बाद रविवार को दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। यह कार्यक्रम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नजदीक इटावा के भरथना विधानसभा क्षेत्र में होगा।

वह हरगांव में अजय मिश्रा टेनी, धौरहरा में रेखा वर्मा, सीतापुर में राजेश वर्मा और खीरी में अजय मिश्रा टेनी के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद रविवार को दोपहर 2:30 बजे मोदी सीतापुर पहुंचेंगे और हरगांव में अवध शुगर मिल के सामने रैली करेंगे। वह रेखा वर्मा, राजेश वर्मा और अजय मिश्रा टेनी समेत प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। वहां से प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के लिए रवाना होंगे और शाम करीब पांच बजे पहुंचेंगे, जहां वह फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए रोड शो करेंगे। रोड शो सुग्रीव किला (राम मंदिर कॉरिडोर) से लता मंगेशकर चौक तक होगा।

ये भी पढ़ें : Elvish Yadav Money Laundering Case : फिर एक नए केस में फसे यूट्यूबर एलवीश यादव, जानिए क्या है मामला

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर