राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lok Sabha Election 2024 : क्या सिर्फ पॉवर के लिए ओपी राजभर ने किया है समझौता? जानिए मुस्लिम वोटर्स को साधते हुए क्या बोले राजभर

by | Apr 30, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश मऊ से ओ पी राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। आपको बता दें कि ओ पी राजभर ने मुस्लिम मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको बता दू की मुझे आज भी वो दिन याद आता हैं जिस दिन मेरी मां बेजान पड़ी हुई थी और मैं उस वक़्त रो रहा था। मुझे उस समय पहला फ़ोन प्रधानमंत्री जी का आया था।

ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : Sambit Patra ने लोकसभा के लिए नामांकन से पहले किया रोड शो | #politics #bjp

उन्होंने कहा था कि राजभर मेरी भी मां इस दुनिया में नहीं है। इस वक़्त को अपनी जगह स्थान दें आप एक सेना पति हो सेना पति धैर्य रखो..मैं आपका दर्द समझ सकता हु। इसके पश्चात ओ पी राजभर ने कहा कि हजारों मां क्या मेरी मां नहीं है, साथियों मैं आज भी आपसे कहना चाहुगा कि जो दर्द आपका है, वही दर्द हमारा भी है।

हम बहुत ही गरीब घर से हैं। गरीब परिवार से होने के बावजूद हम उठे। भारतीय जनता पार्टी को लेकर दिया बड़ा बयान कहा मैंने केवल पॉलिटिकल पॉवर के लिए भारतीय जनता पार्टी से समझौता किया है। इसके बाद उन्होंने जनता से पूछा कि अपने किसे वोट दिया था।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : मैनपुरी सीट से सपा के नेताओं ने बीच मझधार में छोड़ा पार्टी का साथ, बीजेपी में हुए शामिल

इस पर वह की जनता ने जवाब दिया कि उन्होंने छड़ी के निशान पर वोट दिया था। इस पर ओपी राजभर ने कहा कि हम कमल के निशान पर नहीं बल्कि छड़ी के निशान पर लड़ रहे है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर