राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lok Sabha Chunav 2024 : बसपा ने बढ़ाई सपा की टेंशन, इन सीटों पर वोटर्स को साधने के लिए बिछाया जाल

by | May 1, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल न केवल मतदाताओं को लुभाने पर ध्यान दे रहे हैं, बल्कि प्रत्याशी बदलने की प्रक्रिया में भी जुटे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी वोटों के बंटवारे को लेकर कई सीटों पर प्रत्याशियों में फेरबदल शुरू कर दिया है।

सपा का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी में सपा ने डिंपल यादव को टिकट दिया है। पहले बसपा ने गुलशन देव शाक्य को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उनकी जगह शिवप्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया। मायावती की बसपा का यह कदम भारतीय महागठबंधन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

ये भी देखें : CM Yogi in Bengal : CM Yogi ने Bengal में कहा कि Jai Shree Ram बोलना भी मुश्किल है | #politics #yogi

मैनपुरी में (Lok Sabha Chunav) के लिए यादवों का 26 फीसदी वोट शेयर है, जिसे सपा का मुख्य वोट बैंक माना जाता है, जबकि दलितों का वोट शेयर 22 फीसदी और मुस्लिम मतदाताओं का वोट शेयर 9 फीसदी है। आजमगढ़ में मुस्लिम उम्मीदवार निर्णायक भूमिका में है। दलितों का 28 फीसदी, यादवों का 17 फीसदी और मुस्लिमों का 15 फीसदी वोट शेयर है, इसलिए सपा ने यादव-मुस्लिम वोटों को एकजुट करने के लिए धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है।

हालांकि, बसपा ने भीम राजभर की जगह सबीहा अंसारी को मैदान में उतारा है। कई सीटों पर उम्मीदवारों में बदलाव हुआ है। बसपा ने उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं, जिनमें गाजियाबाद, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ और अमेठी शामिल हैं। गाजियाबाद में बसपा ने पहले अंशुल काला को उम्मीदवार बनाया था।

ये भी पढ़ें : Sex Scandal Case : प्रज्वल रेवन्ना – उसके पिता को एसआईटी ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस, जानें जुर्म और उनकी धाराएं

लेकिन अब उनकी जगह नंदकिशोर पुंडीर को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मथुरा में कमलकांत की जगह सुरेश सिंह, वाराणसी में अतीहर जमाल लारी की जगह सैय्यद नेयाज अली, फिरोजाबाद में सतेंद्र जैन की जगह चौधरी बशीर, मैनपुरी में गुलशन शाक्य की जगह शिव प्रसाद यादव, आजमगढ़ में भीम राजभर की जगह सबीहा अंसारी और अमेठी में रवि प्रकाश मौर्य की जगह नन्हे सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर