राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow News: EWS से MMIG तक सभी के लिए जून से घरों की बुकिंग शुरू, जानें LDA की विश्राम नगर योजना की डिटेल

by | May 6, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी महत्वाकांक्षी विश्राम नगर योजना के तहत अगले माह से 2502 बहुमंजिला आवासीय भवनों का पंजीकरण शुरू करने जा रहा है। यह योजना देवपुर पारा के कबीर नगर क्षेत्र में संचालित की जा रही है, जहां ईडब्ल्यूएस (EWS), एलआईजी (LIG) और एमएमआईजी (MMIG) श्रेणी के भवनों का निर्माण अंतिम चरण में है।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को जून, 2025 से आम जनता के लिए खोलने के निर्देश दिए। इसके लिए मई माह के अंत तक सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी, जिसे ऑनलाइन माध्यम से एलडीए की वेबसाइट पर किया जा सकेगा।

एलडीए के अनुसार इस योजना में निम्नलिखित भवन तैयार किए जा रहे हैं।

  • 1832 ईडब्ल्यूएस भवन – क्षेत्रफल लगभग 30 से 32 वर्गमीटर
  • 214 एलआईजी भवन – क्षेत्रफल लगभग 45 वर्गमीटर
  • 456 एमएमआईजी भवन – क्षेत्रफल लगभग 55 वर्गमीटर

यह सभी फ्लैट्स कम आय वर्ग के लोगों के बजट में होंगे और इनमें सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे बच्चों के लिए पार्क, ओपन जिम, स्वच्छ पेयजल और ड्रेनेज व्यवस्था का ध्यान रखा गया है।

एलडीए (Lucknow Development Authority) उपाध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले इसी योजना के अंतर्गत 608 एसएमआईजी व 912 एमआईजी भवन पहले से ही बनाए जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं। अब योजना को और विस्तार देते हुए 2500 से अधिक नई यूनिट्स जोड़ी जा रही हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को आवास की सुविधा मिल सके।

भवनों की कीमतें तय करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और कास्टिंग विभाग में फाइल चल रही है। एलडीए का उद्देश्य है कि कीमतें इतनी हों कि आम नागरिकों की पहुंच में रहें।

अभियंत्रण जोन-3 के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना के अंतर्गत 1520 एसएमआईजी और एमआईजी भवन पहले से बने हैं, जिनकी बुकिंग जारी है।

  • एसएमआईजी भवन: क्षेत्रफल लगभग 1032 वर्गफुट, कीमत लगभग 33 लाख
  • एमआईजी भवन: क्षेत्रफल लगभग 977 वर्गफुट, कीमत लगभग 31 लाख

ये भी पढ़ें : Namo Bharat Train: दिल्लीवासियों को नमो भारत ट्रेन तक अब पहुंचाएंगी‘देवी’ बसें, जानिए कब और कहां से चलेगी

ये भी देखें : Awadhesh Prasad On Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर