राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow News: लखनऊ दलित बुजुर्ग वाले मामले पर भड़के चंद्र शेखर, कहा – “दलित विरोधी मानसिकता”

by | Oct 22, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

Lucknow News: लखनऊ के काकोरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। एक दलित बुजुर्ग रामपाल को मंदिर के परिसर में ही उसके पेशाब को चाटने पर मजबूर किया गया। यह घटना शीतला माता मंदिर के अंदर हुई, जहां रामपाल पानी पी रहे थे।

रामपाल ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और खांसी के कारण अनजाने में थोड़ा पेशाब निकल गया। इसके बाद मंदिर के प्रबंधक के भाई स्वामी कांत उर्फ पम्मू ने उन पर पेशाब करने का आरोप लगाया और उन्हें जातिसूचक गालियां दीं। फिर उन्हें धमकाकर अपना पेशाब चाटने को मजबूर किया गया। रामपाल ने पहले डर के मारे कहा कि पानी गिरा है, लेकिन बाद में सच बताया कि पेशाब हुआ था। बाद में उन्हें उस जगह को धोने के लिए तालाब के पानी से साफ भी करना पड़ा।

रामपाल के पौत्र मुकेश कुमार ने बताया कि उनके दादाजी की तबीयत ठीक नहीं है और वे दवाइयों पर निर्भर हैं। अगर दवाइयां नहीं लीं तो उनकी जान पर भी खतरा हो सकता है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पम्मू को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, समाजवादी पार्टी के नेता और कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने मंदिर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच बहस भी हुई।

इस घटना को लेकर पूरे समाज में गहरा रोष फैल गया है। लोग सुबह से मंदिर के बाहर जमा हैं और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि किसी की गलती का मतलब यह नहीं कि उसे अमानवीय सजा दी जाए। वहीं कांग्रेस ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताते हुए इसे RSS-भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का हिस्सा बताया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह घटना दलितों के प्रति नफरत और मनुवाद की नीति का परिणाम है। हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि आरोपी का RSS से कोई लेना-देना नहीं है।

भीम आर्मी के प्रमुख और सांसद चंद्र शेखर आजाद ने इसे जातिवाद और सामंतवादी मानसिकता का नंगा प्रदर्शन बताया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपी को SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी सजा दी जाए। साथ ही पीड़ित रामपाल को सरकारी सुरक्षा, सम्मानजनक मुआवजा और इलाज मुहैया कराया जाए।

यह मामला ना सिर्फ एक व्यक्ति का अपमान है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक चेतावनी भी है कि जाति आधारित भेदभाव और अत्याचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों की उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन इस घटना को लेकर कड़ा कदम उठाएंगे और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।

 ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: छपरा से चुनाव लड़ेंगे खेसारी लाल यादव, बोले – “संगीत नहीं छोड़ूंगा, लेकिन छपरा की …”

ये भी देखें: Bihar Election 2025: मोकामा सीट पर होगी अनंत सिंह और सुरजभान सिंह की टक्कर , कौन पड़ेगा भारी?”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर