Lucknow News: लखनऊ के बसंतकुंज योजना में बने कमल के आकार वाले राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बड़े कार्यक्रम में करीब डेढ़ लाख लोग शामिल होंगे। आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार खुद मौके पर डटे हुए हैं और वहीं अस्थायी दफ्तर बनाकर काम देख रहे हैं। इन दिनों पूरा एलडीए महकमा प्रेरणा स्थल पर ही जुटा हुआ है।
कार्यक्रम के लिए एक विशाल पंडाल बनाया जा रहा है, जिसका ढांचा तैयार हो चुका है। अब उस पर वाटरप्रूफ तिरपाल लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री जिस मंच से लोगों को संबोधित करेंगे, उसे भी सजाया जा रहा है। यह मंच म्यूजियम ब्लॉक से जुड़ा हुआ है। मंच के सामने 3000 लोगों की क्षमता वाला एम्फीथिएटर है, जहां वीवीआईपी बैठेंगे। यहां खास फूलों से सजावट की जा रही है।
खर्च हुए करीब 21 करोड़
प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर सफाई का काम चल रहा है। एलडीए के साथ नगर निगम की टीमें भी लगी हुई हैं। यहां लगी अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर खास प्रोजेक्शन लाइटें लगाई जा रही हैं। रात में ये प्रतिमाएं अलग-अलग रंगों में नजर आएंगी। तीनों कांस्य की बनी हैं और करीब 65 फीट ऊंची हैं। ‘
इन्हें बनाने में करीब 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इन महान नेताओं के जीवन से जुड़े किस्सों और यादों को दिखाने के लिए एक म्यूजियम भी बनाया गया है, जिसका काम अंतिम चरण में है।
पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने यातायात की बनाई पूरी योजना
कार्यक्रम में आसपास के पांच जिलों से लोगों को लाने की व्यवस्था की जा रही है। उनके खाने-पीने का भी इंतजाम होगा। बसों और गाड़ियों की पार्किंग के लिए अलग जगह तय की गई है। पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने यातायात की पूरी योजना बना ली है।
यह स्थल ग्रीन कॉरिडोर से जुड़ा है, इसलिए बसंतकुंज से पक्का पुल तक सड़क और डिवाइडर की रंगाई-पुताई हो रही है। आसपास की झाड़ियों की सफाई के लिए भी अलग से टेंडर निकाले गए हैं।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी हवाई मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंच सकते हैं। इसके लिए तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। अगर ऐसा होता है तो सड़कों को बंद नहीं करना पड़ेगा और लोगों को आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: CM Yogi: बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा को मिलेगा नया सिस्टम, योगी सरकार का बड़ा फैसला
ये भी देखें: National Herald Case: नेशनल हेराल्ड का पूरा सच | कांग्रेस, BJP और ED की कहानी


