Maha Kumbh News : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हर प्रमुख सड़क पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोग अपनी गाड़ियों में 12 से 24 घंटे तक फंसे रहने को मजबूर हैं। वहीं ट्रेनों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है। इन हालात के बीच रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्वयं सामने आकर यह दावा किया कि प्रयागराज के सभी आठ स्टेशनों पर यात्री सुविधाएँ सुव्यवस्थित तरीके से चल रही हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
प्रयागराज के सभी आठ स्टेशन पर सुविधाएं व्यवस्थित
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने सोमवार को बयान देते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के सभी आठ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का अच्छा तरीके से प्रबंधन किया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार और मेला प्रशासन के साथ समन्वय को भी सराहा और कहा कि दोनों के बीच सामंजस्यपूर्ण कामकाजी संबंध बने हुए हैं। उन्होंने रविवार के आंकड़े का हवाला देते हुए बताया कि मेला प्रशासन के सहयोग से प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेनों का संचालन किया गया। आज भी सभी गतिविधियां बहुत व्यवस्थित तरीके से चल रही हैं।
अफवाहों का खंडन
इससे पहले रेलवे ने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया था, जिनमें कहा जा रहा था कि प्रयागराज जंक्शन को बंद कर दिया गया है। रेलवे ने इसे पूरी तरह से अफवाह बताया और स्पष्ट किया कि केवल प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद किया गया है, जिसकी वजह भी बताई गई। रेलवे मंत्रालय ने यह भी कहा कि प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य आठ स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।
संगम स्टेशन पर बंदी की अवधि
उत्तर रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि (Maha Kumbh News) प्रयागराज संगम स्टेशन को 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 बजे से 14 फरवरी की रात 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। यह कदम प्रयाग जिला प्रशासन के आदेशों के तहत उठाया गया है। हालांकि महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों – प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूसी से ट्रेन सेवाएं नियमित रूप से चल रही हैं।
ये भी देखेंं : Manipur CM के इस्तीफे पर Jairam Ramesh ने Amit Shah पर साधा निशाना