राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Mahoba News: SIR कार्य में लगे शिक्षामित्र का कुएं में मिला शव, परिवार ने काम के दबाव को ठहराया जिम्मेदार

by | Dec 4, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। थाना श्रीनगर के पवा गांव में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के काम में बीएलओ की मदद कर रहे शिक्षामित्र शंकरलाल राजपूत (50) का शव बुधवार दोपहर गांव के बाहर एक कुएं में मिला। वे दो दिन से लापता थे।

परिवार का आरोप है कि SIR के काम का बहुत ज्यादा दबाव होने की वजह से वह परेशान थे, और इसी तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया।

शंकरलाल पवा गांव के प्राथमिक स्कूल में शिक्षामित्र थे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण SIR में उन्हें बीएलओ बृजेंद्र राजपूत की मदद के लिए लगाया गया था।

1 दिसंबर को वे अचानक घर से निकल गए। परिवार ने रिश्तेदारों व गांव में बहुत खोजा, लेकिन कोई पता नहीं चला, पुलिस को गुमशुदगी की सूचना नहीं दी। गई

बुधवार दोपहर कुछ ग्रामीण खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें कुएं के पास चप्पल पड़ी हुई मिली। शक होने पर कुएं में झांककर देखा तो अंदर शंकरलाल का शव मिला। तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।

शंकरलाल की बेटियों नीलम और अंजलि ने बताया कि उनके पिता कई दिनों से मतदाता सूची के काम में लगे थे। देर रात तक मोबाइल कॉल आने और लगातार काम के प्रेशर के कारण वे मानसिक रूप से परेशान लग रहे थे। उनके मुताबिक, इसी दबाव की वजह से उन्होंने खुदकुशी की हो सकती है।

सूचना मिलते ही:
• एसडीएम शिवध्यान पांडेय
• नायब तहसीलदार विकास गोयल
• थाना श्रीनगर पुलिस

मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष जयचंद्र सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा।

जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने बताया कि शंकरलाल SIR कार्य में सहायक टीम का हिस्सा थे। यह टीम बीएलओ का काम सीधे तौर पर नहीं करती, बल्कि लोगों को फॉर्म भरने में मदद और जागरूकता का काम करती है।

डीएम के अनुसार पवा गांव के भाग संख्या 31 में काम की प्रगति अच्छी है, करीब 73% फॉर्म का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। अभी तक SIR से जुड़ी किसी दबाव या परेशानी की शिकायत नहीं आई है।

घटना की पूरी सच्चाई जानने के लिए पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: SIR Process Extended: चुनाव आयोग का बड़ा कदम, SIR प्रक्रिया 7 दिन और आगे बढ़ी

ये भी देखें: Manoj Tiwari: मनोज तिवारी ने विपक्ष को घेरा

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर