Manav Suicide Case : आगरा में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की खुदकुशी मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। इस केस में मुख्य आरोपी उनकी पत्नी निकिता शर्मा और अन्य संदिग्ध अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। पुलिस ने सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है और कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
निकिता के खातों की हो रही जांच
पुलिस ने निकिता और उसके पिता के बैंक खातों की भी जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि कहीं कोई संदिग्ध लेन-देन तो नहीं हुआ। पुलिस को मानव के परिजनों ने बताया कि खुदकुशी की खबर मिलने के बाद निकिता उनके घर आई थी, लेकिन आते ही वह अपने पति का लैपटॉप और मोबाइल ढूंढने लगी। हालांकि, उसे कुछ नहीं मिला।
मुंबई के फ्लैट की चाबी लेने की कोशिश
परिजनों के अनुसार, निकिता मुंबई स्थित फ्लैट की चाबी भी मांग रही थी, जिससे सभी हैरान थे। परिवार को समझ नहीं आ रहा था कि ऐसे वक्त में वह इस चीज पर क्यों जोर दे रही थी। पुलिस को आशंका है कि वह सबूत नष्ट करने के इरादे से आई थी।
गौरतलब है कि डिफेंस कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा के इकलौते बेटे मानव शर्मा का शव 24 फरवरी की सुबह उनके घर में फंदे से लटका मिला था। जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने अपनी मौत से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता से परेशान होने की बात कही थी।
पत्नी को मायके छोड़कर लौटे थे मानव
मानव शर्मा 23 फरवरी को ही मुंबई से आगरा लौटे थे और उन्होंने अपनी पत्नी निकिता को बरहन स्थित मायके छोड़ दिया था। अगले ही दिन उनका शव घर में मिला।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जब मानव की मौत की खबर फैली, तो निकिता अपने माता-पिता और कुछ रिश्तेदारों के साथ सुबह करीब 11 बजे डिफेंस कॉलोनी पहुंची। तब तक मानव का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका था।
मोबाइल चैट और वीडियो से हुआ खुलासा
मानव की बहन आकांक्षा ने बताया कि निकिता ने घर आते ही उनके भाई का कमरा खंगालना शुरू कर दिया। वह लगातार पूछ रही थी कि मानव का लैपटॉप और मोबाइल कहां है। वह मुंबई फ्लैट की चाबी भी लेना चाहती थी। उस वक्त परिजन सदमे में थे, इसलिए किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
शाम को जब मानव का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया, तो निकिता वहां से चली गई। बाद में जब परिवार ने मानव का मोबाइल देखा, तो उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी से परेशान होने की बात कही थी।
पुलिस की निकिता पर नजर, जांच जारी
पुलिस को शक है कि निकिता जानबूझकर साक्ष्य नष्ट करना चाहती थी। जांच में यह भी सामने आया है कि घटना से एक रात पहले मानव और निकिता के बीच लंबी चैटिंग हुई थी। ऐसे में पुलिस अब मोबाइल चैट और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहनता से जांच कर रही है।