खबर

Mayawati News : स्वाति मालीवाल केस पर मायावती ने कहा – महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले में दोहरा रवैया ठीक नहीं

by | May 16, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Mayawati News : राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पहली प्रतिक्रिया दी है। ऐसे समय में उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है जब दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक प्रेस वार्ता कर रहे थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब सवाल पूछा गया तब उन्होंने तो कोई जवाब नहीं दिया, सपा मुखिया उनकी जगह बोल पड़े कि करने के लिए इससे ज्यादा भी अहम मुद्दे है। आगे उन्होंने बोला कि भाजपा के लोग किसी के सगे नही होते है। ये झूठे मुकदमे लगाने वाला गिरोह है।  

ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : जानिए रायबरेली का चुनावी समीकरण । Raebareli | Lok Sabha Election 2024 |

गुरुवार को बसपा सुप्रीमो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए महिला सुरक्षा को लेकर इंडिया गठबंधन के दोहरे रवैये पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि चाहे वो नेता किसी भी पार्टी को हो कोई भी गलत काम करने पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ‘महिलाओं की सुरक्षा, उत्पीड़न एवं सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है। इस मामले में किसी भी तरह की कौताही नही बरतनी चाहिए और दोहरा मापदण्ड नहीं अपनाना चाहिए। बसपा से सबक लेने की जरुरत है।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: जयराम रमेश का पीएम मोदी पर ओपन डिबेट चैलेंज, कहा – 56 इंच के सीने में नहीं है हिम्मत

मायावती ने आगे कहा कि सीएम आवास में आम आदमी पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ अभद्रता जैसे गंभीर मामले पर पूरे देश की नजर है, और अब तक आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होना अनुचित है। ऐसे में इस मामले का राज्यसभा के सभापति व महिला आयोग को भी समुचित संज्ञान लेने की जरूरत है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर