Mayawati Press Conference : लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। आपको बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने इस पीसी में जमकर विपक्ष पर हमला बोला। बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने दोनों पार्टियों को एक ही थाली के चट्टे बट्टे बताया है।
बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि जिस भी राज्य में इन पार्टियों की सरकार है वहां की जनता इनसे दुखी और परेशान है। बसपा प्रमुख का कहना है कि विपक्षी पार्टियां जातिवादी मानसिकता रखने वाले लोग हैं। ये लोग बस ढोंग कर रहे है, ये सभी लोग आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं।
ये भी देखें : Lok sabha Speaker : लोकसभा स्पीकर चुनाव को लेकर क्या रहेगा माहोल | Loksabha | PM Modi | Oath |
उत्तराधिकारी के कंधों पर है संगठन को विस्तार देने की जिम्मेदारी
बसपा ने लोकसभा चुनाव के परिणाम में जीरो पर आने के पश्चात ये पता लगाने का प्रयास शुरू किया कि आखिर इतनी बुरी तरह से हारने की वजह क्या थी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने सभी पदों से मुक्त किए गए अपने भतीजे आकाश आनंद को भी वापस से उत्तराधिकारी बनाया। 47 दिन पहले जिस आकाश आनंद को एमेच्योर कहकर सभी पद से हटाया गया था। अब मायावती ने उन्हें एक बार फिर से मैच्योरिटी के साथ काम करने का आश्वासन देते हुए अपना उत्तराधिकारी और नेशनल कोऑर्डिनेटर दोनो बनाया।


