राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Meerut Murder Case : सौरभ मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मुस्कान ने केक पर लिखवाया था शंकर, जानिए खौफनाक कत्ल की पूरी कहानी

by | Mar 23, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Meerut Murder Case : मेरठ का दिल दहला देने वाला मर्डर केस हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है। काला जादू, ड्रग्स और बेइंतहा प्यार में अंधी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। लेकिन हत्या के बाद जो हुआ, वह किसी थ्रिलर फिल्म की कहानी से कम नहीं। 

मेरठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार मुस्कान और साहिल दोनों जेल में ड्रग्स की कमी के कारण बुरी तरह तड़प रहे हैं। दोनों नशे के इतने आदी थे कि अब जेल में रहने के दौरान सफेद पाउडर न मिलने से बेचैनी झेल रहे हैं। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उन्हें दवाएं दी हैं और उन्हें नशामुक्ति केंद्र में भी रखा गया है, जहां योग और काउंसलिंग के जरिए उनकी लत छुड़ाने की कोशिश की जा रही है। 

इतना ही नहीं, मुस्कान और साहिल जेल में एक साथ रहने की भी मांग कर रहे हैं। जब मुस्कान को जेल में लाया गया, तो उसने सबसे पहले यही कहा कि उसे और साहिल को एक ही बैरक में रखा जाए। लेकिन जेल नियमों के तहत ऐसा संभव नहीं था, क्योंकि पुरुष और महिला कैदियों को अलग-अलग रखा जाता है। 

जांच में यह भी सामने आया है कि साहिल और मुस्कान हमेशा नशे में रहते थे। मनाली में एक कैब ड्राइवर ने खुलासा किया कि दोनों ने वहां भी जमकर शराब पी और पार्टी की थी। (Meerut Murder Case) हत्या के बाद मुस्कान ने मनाली और कसौल में घूमते हुए तस्वीरें खिंचवाईं, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि उसे अपने पति की मौत की कोई परवाह नहीं थी। 

मुस्कान ने अपने पति सौरभ को मौत के घाट उतारने के बाद अपने प्रेमी साहिल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। कैब ड्राइवर ने बताया कि साहिल के लिए मुस्कान ने एक केक मंगवाया, जिस पर ‘हैप्पी बर्थडे शंकर’ लिखा था। मुस्कान अक्सर साहिल को ‘शंकर’ कहकर बुलाती थी। 

सिर्फ यही नहीं, पति की लाश ड्रम में बंद थी और मुस्कान प्रेमी के साथ होटल के कमरे में केक काटकर जश्न मना रही थी। इसके बाद दोनों ने हिमाचल के कसौल में होली भी खेली और वीडियो भी बनाए। साहिल ने वीडियो में विक्ट्री साइन दिखाया, जैसे कि उसने कोई बड़ी जंग जीत ली हो।

हत्या (Meerut Murder Case) के पीछे तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या मुस्कान और साहिल ने किसी तरह के काले जादू या अघोरी क्रियाओं के प्रभाव में आकर यह खौफनाक कदम उठाया था। 

29 साल के सौरभ और 28 साल की मुस्कान की लव स्टोरी 2016 में शुरू हुई थी। सौरभ मुस्कान से बेइंतहा प्यार करता था और उससे शादी करने के लिए अपने परिवार तक से बगावत कर चुका था। लेकिन मुस्कान की जिंदगी में साहिल की एंट्री के बाद सबकुछ बदल गया। 

सौरभ मर्चेंट नेवी में था और लंबी यात्राओं के कारण घर से दूर रहता था। इस दौरान मुस्कान की नजदीकियां उसके दोस्त साहिल से बढ़ गईं। दोनों साथ शराब पीते और ड्रग्स लेते थे। लेकिन जब मुस्कान को पता चला कि सौरभ लंदन से लौटने वाला है, तो उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसे मारने की साजिश रच डाली। 

सौरभ 24 फरवरी 2025 को लंदन से भारत लौटने वाला था। इससे पहले ही मुस्कान ने 22 फरवरी को दो चाकू खरीदे। 25 फरवरी को पहली बार उसे मारने की कोशिश की गई, लेकिन वह बच गया। 3-4 मार्च की रात मुस्कान और साहिल ने मिलकर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया। 

सौरभ के दिल पर तीन बार चाकू घोंपा गया। इसके बाद उसका सिर काट दिया गया और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट से पैक कर दिया गया, ताकि किसी को हत्या का पता न चले। मुस्कान ने पहले ही अपनी बेटी को मायके भेज दिया था, ताकि वह इस खौफनाक वारदात की गवाह न बने। 

हत्या के बाद साहिल और मुस्कान मनाली के लिए रवाना हो गए। वहां दोनों ने जमकर पार्टी की, बर्फ में खेले और होली का जश्न मनाया। लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो उनके हर कदम के सबूत इकट्ठे करने लगी। 

मेरठ (Meerut Murder Case) पुलिस ने साहिल और मुस्कान की बैंक डिटेल्स और कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच की। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के होटलों और दुकानों से भी सबूत जुटाए जा रहे हैं, जहां से उन्होंने चाकू, ड्रम और सीमेंट खरीदा था। 

ये भी पढ़ें : Allahabad High Court : अयोध्या के सपा बागी विधायक अभय सिंह को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए क्या है मामला

ये भी देखें : CM Yogi News: CM योगी ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, भगवान राम के आगे टेका माथा |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर