राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Meerut Murder Case : मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद मीम और रील से ड्रम मार्केट में कारोबार ठप, दुकानों पर छाया सन्नाटा

by | Mar 24, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Meerut Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्या कांड ने एक बार फिर अपराध की दुनिया को चौंका दिया है। इस कांड में इस्तेमाल हुआ नीला ड्रम जली कोठी के लोहा मार्केट से खरीदा गया था। इस हत्याकांड के सामने आने के बाद से ड्रम की बिक्री में भारी गिरावट आई है और इस घटनाक्रम का सीधा असर वहां के व्यवसाय पर पड़ा है। एबीपी न्यूज़ की टीम ने उसी ड्रम मार्केट में पहुंचकर यह जानने की कोशिश की कि इस हत्या कांड के बाद दुकानदारों के कारोबार पर कितना असर पड़ा है।

पड़ताल में यह सामने आया कि दुकानदार काफी परेशान हैं और उनका कहना है कि हालात ऐसे हो गए हैं कि दो-दो दिन तक दुकान पर कोई बिक्री नहीं हो रही है। दुकानदारों का मानना है कि इस हत्याकांड ने उनके कारोबार को पूरी तरह से प्रभावित किया है और वे इसे अपने व्यवसाय के लिए एक बड़ा श्राप मान रहे हैं। एबीपी न्यूज़ से विशेष बातचीत के दौरान दुकानदारों ने कहा कि वे ग्राहकों को यह बताने की कोशिश करते हैं कि ड्रम कई तरह के कामों में इस्तेमाल होते हैं, लेकिन अब लोग ड्रम से ही डरने लगे हैं।

दुकानदारों ने यह भी बताया कि कुछ ग्राहक तो अपने घर में रखे हुए ड्रम तक फेंक रहे हैं। अब प्रशासन की ओर से यह भी निर्देश दिया गया है कि ड्रम खरीदने वाले से आई कार्ड जरूर लिया जाए, जिससे दुकानदारों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब दुकानदार यह सोच रहे हैं कि पुराने दिनों जैसे कारोबार फिर से कब शुरू होंगे।

दरअसल, जिस ड्रम में सौरभ के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके रखे गए थे और उसे सीमेंट से भरकर जमा किया गया था, वह ड्रम मेरठ के जली कोठी से खरीदा गया था। यह ड्रम मुस्कान नाम की महिला ने फरमान की दुकान से खरीदा था। फरमान ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया था कि मुस्कान ने ड्रम खरीदते वक्त यह कहा था कि उसे गेहूं रखना है और साथ ही यह भी कहा था कि ड्रम का ढक्कन अच्छा होना चाहिए।

मुस्कान ने यह ड्रम 1100 रुपये में खरीदा था और ई रिक्शा से आई थी। इस हत्याकांड के बाद से इस दुकान और इलाके के अन्य दुकानदारों में चिंता का माहौल है, क्योंकि इस घटना ने उनके व्यवसाय को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें : CM Yogi News : सीएम योगी ने 8 साल पूरे होने पर पेश किया रिपोर्ट कार्ड, बताई सरकार की उपलब्धियां

ये भी देखें : CM Yogi News: कानपुर में बदलाव!, CM Yogi बोले- “सीसामऊ में पहले रोज गिरता था 4 करोड़…” |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर