खबर

मिशन शक्ति 4 का हुआ शुभारम्भ, कड़े शब्दों में महिला अपराध को लेकर दी चेतावनी- CM योगी

by | Oct 14, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के चौथे संस्करण का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने महिला सशक्तिकरण बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम को प्रदर्शित किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि अब महिलाएं प्रदेश में सुरक्षित हैं। अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। जिससे अब कोई भी अपराधी बच कर नहीं भाग सकेगा, अपराधियों के होसलो की उड़ान को कुचल दिया जाएगा। वही अब महिलाओं के लिए बेहतर वातावरण का निर्माण किया जा रहा है।

अब लेंगे सीधा एक्शन – CM योगी

मिशन शक्ति योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को आधार मानकर मिशन शक्ति का आरम्भ किया गया था। जिसमे हमें सफलता मिली है। उन्होंने कड़े शब्दों में महिला अपराध को लेकर चेतावनी दी है। सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी। उनको बहुत बार समझाया जा चूका हैं स्तम्भन का मौका भी दिया गया है अब बस और मौका नहीं मिलेगा। अब तो सीधा एक्शन होगा।

ये भी पढ़े :-विद्युत नियामक आयोग ने कॉर्पोरेशन के प्रस्ताव को दिखाई हरी झंडी, बिजली कनेक्शन की नई दरों में 30 से 35 फीसदी जाएगी बढ़

महिला अपराध में होगी सख्त कार्रवाई

सीएम योगी का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध पर लगाम लगाने एवं अपराधियों को सजा दिलाने की मुहिम को अंजाम तक पहुंचने में हमारी सरकार कामयाब रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जिस उद्देश्य से मिशन शक्ति का आगाज किया गया था। उसकी सफलता का अंदाजा आसानी से ही लगाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने महिला सुरक्षा जो योजना तैयार की तो उसका नाम भी मिशन शक्ति रखा गया। यह उत्तर प्रदेश की योजना की सफलता को दिखता है। उनका कहना है कि अगर आप किसी भी योजना में आम लोगों के हितों को लेकर जोड़ते हैं तो वह निश्चित रूप से जनोपयोगी हो जाती है। प्रदेश से देश स्तर तक ऐसी योजनाओं को पहुंचने में ज्यादा देर नहीं लगती।

सीएम योगी ने महिलाओं पर होने वाले अपराधों के खिलाफ सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम काफी मौका दे चुके है। लोगों को समझाने का प्रयास भी किया गया है। रिपोर्ट तैयार की जाए। देखें कि उन सभी मामलों पर कितनी और क्या कार्रवाई हुई? अगर थाना स्तर पर महिला अपराध को लेकर मामलों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वहां के अधिकारी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। बाल सुरक्षा और महिला से जुड़े मामलो को गंभीरता से सरकार ले रही है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर