Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) द्वारा बुलाई गई इमरजेंसी महापंचायत को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एक ओर जहां भाकियू कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मेरठ से किसानों का काफिला रवाना
इस बीच मेरठ से किसानों का एक बड़ा काफिला महापंचायत में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो चुका है। किसानों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और उन्होंने ऐलान कर दिया है कि यह आंदोलन आर-पार की लड़ाई होगी।
किसानों ने कहा है, “अगर टिकैत साहब ने जान देने को कहा, तो हम जान दे देंगे और अगर जान लेने को कहा, तो पीछे नहीं हटेंगे। हमारी पगड़ी के सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ करेगा, तो बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
सरकार पर साधा निशाना
किसानों ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब सरकार की साजिश है, जो किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती है। किसानों का कहना है कि अगर सरकार में ताकत है तो वह पाकिस्तान पर हमला करे। “हम चंदा करके भी सरकार को देंगे, लेकिन हमारे हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे,” किसानों ने कहा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के GIC मैदान में आयोजित होने वाली इस इमरजेंसी महापंचायत में हजारों किसानों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर से किसान मुजफ्फरनगर की ओर कूच कर रहे हैं। प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है।
महापंचायत के मद्देनजर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।