National Farmers Day: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को किसान दिवस के मौके पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। कार्यक्रम में कई प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया और कुछ किसानों को ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी गई।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रदेश सरकार किसानों की तरक्की के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसान सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर हैं। 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद से किसानों के विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे मां के बीमार होने पर बेटे की जिम्मेदारी बनती है कि वह उसकी देखभाल करे, वैसे ही धरती माता की सेहत का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब देश का हर किसान सॉइल हेल्थ कार्ड के जरिए अपनी जमीन की सेहत समझ रहा है। इसके लिए सरकार ने किसानों को जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए हैं।
सीएम योगी ने किसानों से भारत माता के जयकारे के साथ देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने की अपील भी की।
“अनुसंधान से बदलेगा कृषि का भविष्य” – कृषि मंत्री
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के नारे के साथ देश आगे बढ़ रहा है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसमें जय अनुसंधान भी जोड़ दिया है। इससे विकास की रफ्तार और तेज हुई है। उन्होंने कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए कृषि क्षेत्र में नए-नए शोध किए जा रहे हैं, ताकि खेती को नया रूप दिया जा सके और 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा हो सके।
कृषि मंत्री, कृषि राज्यमंत्री सहित रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत कई मंत्री और आरएलडी के सभी विधायक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee on Dhruv Rathi: देवोलीना ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर साधा निशाना
ये भी देखें: Hardik Pandya की जिंदगी में नई एंट्री! कौन हैं Mahika Sharma?


