राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida News: अग्निशमन विभाग में शासनादेश की खुलेआम अनदेखी! यहां देखें आदेश के कुछ मुख्य बिंदु

by | Oct 2, 2025 | अपना यूपी, गौतमबुद्धनगर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Noida News: जनहित से जुड़ी महत्वपूर्ण अग्निशमन सेवा में उत्तर प्रदेश सरकार का वर्ष 2008 का स्पष्ट शासनादेश आज भी कागजों तक सीमित है। आदेश में साफ लिखा है कि कोई भी अग्निशमन द्वितीय अधिकारी व अग्निशमन अधिकारी 5 वर्ष की सेवा पूरी होने तक श्रेणी-सी एवं कस्बा/तहसील स्तर के केन्द्रों पर तैनात रहेंगे। 5 से 10 वर्ष की सेवा वाले अधिकारी श्रेणी-बी केन्द्रों पर तैनात होंगे और 10 वर्ष से अधिक सेवा के बाद ही अधिकारी श्रेणी-ए केन्द्रों पर तैनात किए जाएंगे।

  • 5 वर्ष की सेवा पूरी होने तक श्रेणी-सी एवं कस्बा/तहसील स्तर के केन्द्रों पर तैनाती
  • 5 से 10 वर्ष की सेवा वाले अधिकारी की श्रेणी-बी केन्द्रों पर तैनाती
  • 10 वर्ष से अधिक सेवा के बाद ही अधिकारी की श्रेणी-ए केन्द्रों पर होगी तैनात

लेकिन हकीकत में नोएडा के कई फायर स्टेशन पर इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। शासनादेश की अनदेखी कर अयोग्य व अनुभवहीन अधिकारियों को बड़े फायर स्टेशनों पर बैठा दिया गया है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह मनमानी सीधे जनता की सुरक्षा पर खतरा बन रही है। क्योंकि अनुभवी अधिकारियों की जगह कम अनुभव वाले अफसर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं।

सवाल यह है कि जब जनहित से जुड़ी सेवा में भी नियम ताक पर रख दिए जाएंगे तो आग जैसी आपात स्थितियों में जनता की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा। वहीं जनता की मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार (@UPGovt) और संबंधित उच्च अधिकारी तत्काल संज्ञान लें और 2008 की नीति का सख्ती से पालन कराएं।

ये भी पढ़ें : Baba Chaitanyananda Saraswati: पटियाला हाउस कोर्ट से छात्राओं के यौन शोषण के आरोपों में फंसे बाबा चैत्यानंद सरस्वती को झटका, 5 दिन की पुलिस कस्टडी

ये भी देखें : UP Caste Ban: यूपी सरकार के फैसले पर घमासान! FIR से जाति हटाना सही या गलत?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर