राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ghaziabad News : अब गाजियाबाद से सीधे पटना की उड़ान, दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत खत्म – समय और पैसों दोनों की होगी बचत

by | May 1, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Ghaziabad News : गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, और हापुड़ जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब पटना जाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। एक मई 2025 से गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से पटना के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। यह सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन द्वारा संचालित की जा रही है, और इसका संचालन सप्ताह के सातों दिन किया जाएगा।

गाजियाबाद से पटना के बीच हवाई सफर महज एक घंटा 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इतना ही समय पटना से गाजियाबाद आने में भी लगेगा। टिकट बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा सकती है।

इस नई सेवा के शुरू होने से यात्रियों का न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि उनका खर्च भी कम होगा। अभी तक गाजियाबाद और नोएडा के लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने में करीब 1000 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, जबकि मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जैसे शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट तक का सफर 2000 रुपये तक पहुंच जाता था।

गाजियाबाद (Ghaziabad ) से फ्लाइट लेने पर कैब का खर्च इन जिलों के यात्रियों के लिए एक तिहाई से भी कम रह जाएगा। मेरठ के यात्री नमो भारत ट्रेन से गाजियाबाद आ सकते हैं और साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन से सिर्फ 15-20 मिनट में हिंडन एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट से पटना की फ्लाइट की तुलना में गाजियाबाद से पटना की उड़ानें सस्ती हैं। अगर आप पहले से टिकट बुक करते हैं तो और भी अधिक बचत कर सकते हैं।

  • पटना से गाजियाबाद: सुबह 11:55 बजे उड़ान रवाना होगी और दोपहर 1:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी।
  • गाजियाबाद से पटना: दोपहर 2:40 बजे उड़ान हिंडन से रवाना होगी और शाम 4:25 बजे पटना पहुंचेगी।

गाजियाबाद (Ghaziabad ) से पटना की उड़ान का औसत किराया लगभग 4600 रहेगा। हालांकि, टिकट की कीमत समय और बुकिंग की तारीख के अनुसार ऊपर-नीचे हो सकती है। ज्यादा जानकारी और बुकिंग के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi News : राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से की मुलाकात, पिता ने कहा – ‘आपकी दादी जिंदा होतीं, तो यह नहीं…’

ये भी देखें : सिंधु जल संधि निलंबन पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले “पानी रोकने में कम से कम 20 साल लगेंगे…|

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर