PCS Kiran Chaudhary News : मथुरा की जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) किरन चौधरी और उनके चालक बिजेंद्र सिंह को 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्हें बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन कोर्ट मेरठ में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस विभाग ने तीन टीमों का गठन किया था, जिसमें रंगेहाथ पकड़ने से लेकर मेडिकल कराने और कोर्ट में पेश करने वाली टीम शामिल थी।
घूस मांगने का आरोप
डीपीआरओ किरन चौधरी पर फरह ब्लाक के झुडावई ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भुगतान के बदले 70 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप है। इस मामले में पीड़ित प्रताप सिंह राना ने 10 दिन पहले लखनऊ विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद विजिलेंस ने मामले की गोपनीय जांच की, जिसमें आरोप की पुष्टि हो गई। मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने डीपीआरओ किरन चौधरी और उनके चालक बिजेंद्र सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस टीम की कार्रवाई
एसपी विजिलेंस आलोक शर्मा के अनुसार डीपीआरओ को रंगेहाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ विजिलेंस की टीम सक्रिय थी। आगरा की टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया। इसके बाद विजिलेंस थाना आगरा सेक्टर में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। एक टीम ने आरोपियों को मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आगे की जांच और कार्रवाई
विजिलेंस विभाग ने अब मथुरा में जांच तेज कर दी है। टीम अब मथुरा के जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय जाएगी, जहां से फाइलों की छानबीन की जाएगी ताकि मामले में साक्ष्य जुटाए जा सकें और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को और मजबूत किया जा सके।
ये भी देखें : Yamuna सफाई पर घिरे Arvind Kejriwal; Swati Maliwal ने किया घर के बाहर प्रदर्शन