PM Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी की आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ एक अहम द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जो कि होटल ताज में होनी है। इस बैठक में दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीक और बुनियादी ढांचे जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर, इस दौरे से पहले राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसी वजह से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत पार्टी के 100 से ज्यादा नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।
अजय राय ने जताया विरोध
अजय राय ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है ताकि वो विरोध ना कर सकें। उन्होंने लिखा,”पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज दबाना, ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा, ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा।” अजय राय ने साफ कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गली-गली जाकर विरोध करेगा और सरकार से पूछेगा “मोदी, वोट चोरी बंद करो!”
कांग्रेस के नेता बोले – हम विरोध जरूर करेंगे
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि कई नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा, “हम विरोध प्रदर्शन पर अडिग हैं। भले ही सिर्फ 5 लोग भी बाहर निकलें, लेकिन हम आवाज उठाएंगे।”
राहुल गांधी को रोकने पर भड़की कांग्रेस
दरअसल, एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे थे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया। इसी घटना के जवाब में कांग्रेस ने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और बुधवार की रात अजय राय को लखनऊ स्थित उनके घर पर नजरबंद कर दिया।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी गुरुवार को वाराणसी और फिर देहरादून का दौरा करेंगे। वाराणसी में वो मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, जिसमें दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसके बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे और वहां के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग भी करेंगे।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: केदारनाथ में ग्लेशियर से हल्का एवलांच, कोई नुकसान नहीं, अलर्ट मोड पर प्रशासन
ये भी देखें: Mayawati On Akash Anand: आकाश आनंद को नई कमान!, क्या अब बिहार चुनाव में मचेगा घमासान?