Prayagraj News : बनारस मंडल के झूंसी-प्रयागराज रामबाग सेक्शन में लाइन के दोहरीकरण का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस काम के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट और मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि आगरा कैंट-बनारस वंदेभारत एक्सप्रेस 9 से 11 दिसंबर तक और बनारस-आगरा कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस भी इन तीन दिनों में प्रयागराज तक ही जाएगी। इन दिनों यह ट्रेन प्रयागराज से बनारस के बीच निरस्त रहेगी।
इसके अतिरिक्त, उधना-दानापुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को, दानापुर-उधना एक्सप्रेस 11 दिसंबर को, उधना-बनारस एक्सप्रेस 10 दिसंबर को और बनारस-उधना एक्सप्रेस 11 दिसंबर को रद्द कर दी गई है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि कर लें।
बदले गए रूट
लाइन दोहरीकरण के चलते कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 8 दिसंबर को बदले हुए मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होकर गुजरेगी। इसी तरह, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 दिसंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर जाएगी।
महाकुंभ को लेकर विशेष सतर्कता
महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। (Prayagraj News) शनिवार को डीआरएम कार्यालय में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ के आगरा और मथुरा सहित मंडल के सभी प्रभारी निरीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
गोष्ठी में अनुभव जैन ने रेल एवं यात्री संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध नियंत्रण के लिए आरपीएफ को सख्त निर्देश दिए। अवैध वेंडिंग, टिकट दलालों, गाड़ियों में अलार्म चैन पुलिंग करने वालों और महिला एवं विकलांग कोचों में अवैध रूप से यात्रा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति बनाई गई।
महिला यात्रियों और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने और महाकुंभ के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया।