राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi NCR में वायु प्रदूषण से बढ़ी मुश्किलें, 498 पहुंचा AQI , जानिए बाकी शहरों का हाल

by | Nov 5, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

दिल्ली एनसीआर वायु प्रदूषण में सुधार के संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं। आपको बता दें कि हर घंटे के साथ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। सूरज कोहरे एवं धुंध की वजह से दिन में नजर नहीं आता है। वही सांस लेना हर घंटे के साथ मुश्किल होता जा रहा है। साथ ही लोगों का जहरीली हवा के कारण दम घुटने लगा है। बता दें कि नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक गाजियाबाद, नोएड एवं ग्रेटर नोएडा में हालत गंभीर हैं।

ये भी देखे : Rave Party Case : राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा एल्विश ! Kota SHO का बड़ा बयान |

मिली जानकरी के अनुसार गाजियाबाद में वसुंधरा का आज (5 नवंबर) को सुबह 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 429 पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश के कई अन्य शहरों की हवा में भी प्रदूषण मौजूद है। वही नोएडा की वायु भी अब रहने योग्य नहीं बची है। बता दें कि सेक्टर 116 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 445 है। वही सेक्टर 1 की वायु प्रदूषण से हालत खराब है। इस वक़्त सेक्टर 62 में वायु प्रदूषण उच्च स्तर आ गया है। वही ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में भी हालत गंभीर है। गंभीर श्रेणी में पहुंचने से एयर क्वालिटी इंडेक्स मात्र दो अंक दूर है।

अब साथ सांस लेना हुआ मुश्किल

वायु प्रदूषण का अंदाजा इससे से लगाया जा सकता है कि 498 वायु गुणवत्ता सूचकांक पहुंच गया है। प्रदूषण की मार से मेरठ के लोग भी परेशान है, साथ ही हापुड़ की भी आबोहवा ठीक नहीं है। जय भीम नगर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्थिति में है।

ये भी पढ़े : माफिया अतीक अहमद ने बेनामी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए किया था BPL कार्डधारक का इस्तेमाल, पुलिस ने किए जब्त

आपको बता दें कि नई मंडी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 263 है। मुजफ्फरनगर की भी वायु गुणवत्ता सही नहीं है। प्रदूषण से दिल्ली- एनसीआर के लोगों को निजात दिलाने के लिए ग्रैप 3 की पाबंदियां लगाई गई हैं। नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से चालान लिए जा रहे हैं। साथ ही निर्माण कार्यों को भी रोक दिया गया है। दिल्ली की तर्ज पर नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए सम-विषम योजना लागू करने की मांग की है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर