Ram Mandir News : आज राम भक्तों के लिए राम दरबार खोल दिया गया हैं। आपको बता दें कि अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन को व्याकुल भक्तों का मंदिर के बाहर जनसैलाब उमड़ा है। वही राम भक्त रात से ही मंदिर के द्वार खुलने और भगवान के दर्शन पाने का इंतजार कर रहे है।
मंदिर को भक्तों के लिए 23 जनवरी मंगलवार की सुबह 7 बजे से ही खोल दिया गया है। मंदिर के बाहर कड़ाके की ठंड में रामलला के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देखी जा सकती है।

ये भी देखें : Baghpat में क्यों हुई प्रभु राम की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा #dainikhint #latestnews
Ram Mandir News : रात से ही राम मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार रात के लगभग 2 -3 बजे से ही भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। लाइन में खड़े भक्त ‘जय श्री राम’ बोलते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे है।
अयोध्या में राम मंदिर खुलने का समय
23 जनवरी को जनता के लिए अयोध्या राम मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि राम मंदिर रोज भक्तों के लिए दो समय स्लॉट के दौरान खोला जाएगा। मंदिर प्रतिदिन सुबह के 7 बजे से लेकर 11:30 बजे तक और उसके पश्चात 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुला रहेगा। वही दोपहर में 12 बजे से लेकर 2 बजे तक रामलला के विश्राम और भोजन का समय होगा। साथ ही हफ्ते में सातों दिन मंदिर खुला रहेगा।


