राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida Road Accident : नोएडा NH-24 पर दर्दनाक सड़क हादसा, पत्नी की मौत के बाद गुस्साए परिजनों का हाइवे पर प्रदर्शन, दिल्ली की ओर यातायात ठप

by | Apr 21, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Noida Road Accident : नोएडा के सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित NH-24 पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को हाइवे पर रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, चोटपुर बहलोलपुर निवासी अनुज कुमार अपनी पत्नी मोनिका उर्फ मोनी (22) के साथ सोमवार को मंदिर में पूजा करके मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एसजेएम अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार टियागो कार (UP-14-FC-3702) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोनिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल अनुज को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे NH-24 पर लंबा जाम लग गया। दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई। स्थिति को बिगड़ता देख नोएडा पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया।

विजयनगर और क्रॉसिंग रिपब्लिक थानों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं, घटनास्थल पर अब यातायात सामान्य कर दिया गया है और पुलिसकर्मियों की तैनाती जारी है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

ये भी पढ़ें : Sambhal News : संभल में फिलिस्तीन के समर्थन में लगे पोस्टर, इजराइली प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की अपील

ये भी देखें : CM योगी ने गोरखपुर में नन्हे बच्चों के साथ शेयर किया क्यूट मूमेंट, कैमरे में हुआ कैद

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर