खबर

Bareilly News : कृष्ण भक्ति में वृन्दावन की रुबीना बनी प्रीति, हिंदू धर्म अपनाकर प्रमोद से की शादी

by | May 16, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मथुरा, मुख्य खबरें

बरेली- भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में कभी मीरा बाई तो कभी रसखान सबकुछ त्याग कर सनातन धर्म के अनुयायी बन गए और फिर उनकी भक्ति में डूब गए। ऐसा ही एक मामला भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृन्दावन से सामने आया है, जहां रुबीना नाम की लड़की भी कृष्ण भक्ति में लीन हो गई और फिर उसने इस्लाम धर्म को त्यागकर सनातन धर्म अपना लिया और वह रुबीना से प्रीति बन गई।

ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : जानिए रायबरेली का चुनावी समीकरण । Raebareli | Lok Sabha Election 2024 |

बदायूं जनपद के रहने वाले प्रेमी प्रमोद और मथुरा वृंदावन की रहने वाली रुबीना का मिस्ड कॉल के जरिए प्रेम हुआ और उसके बाद दोनों की सोशल साइट्स पर आने पर दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई 8 साल छोटे प्रेमी प्रमोद के बालों के स्टाइल पर प्रेमिका फिदा हो गई इसके बाद उसने प्रेमी के साथ शादी करने का मन बना लिया, प्रेमिका रुबीना ने अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी करने बरेली आ गई और उसने अपने प्रेमी के साथ अग्नि को साक्षी मानकर शादी कर ली। आचार्य के.के शंकधार ने रुबीना गोमूत्र गंगाजल से शुद्धिकरण कराया उसके बाद सात फेरे दोनों ने लिए। वही प्रेमिका ने अपना नाम बदलकर प्रीति रख लिया।

ये भी पढ़ें : Lok sabha election 2024 : अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर तंज, कहा – अगर सत्ता में आई तो सीएम योगी को हटा देंगे…

मथुरा में वृंदावन बांगर काशीराम कॉलोनी की रहने वाली रवीना ने बताया कि उनके पूर्वज मुगल आक्रांताओं के खौफ के कारण इस्लाम के अनुयाई बन गए थे। लेकिन मेरा विश्वास हिंदू देवताओं में है। मैं उनकी पूजा अर्चना करती हूं। इस्लाम धर्म में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं करता है। हलाला जैसी कुप्रथाएं प्रचलित हैं। मैंने स्वेच्छा से घर वापसी कर हिंदू रीति रिवाज से सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर