राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Sambhal News : Rahul Gandhi के संभल दौरे के बीच लखनऊ में आराधना मिश्रा को किया हाउस अरेस्ट, कांग्रेस नेताओं की बढ़ी सक्रियता

by | Dec 4, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Sambhal News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज संभल जाने वाले हैं। उनके साथ कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी संभल के लिए रवाना हो रहे हैं। इस बीच, लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उन्हें सुबह 9:30 बजे संभल के लिए रवाना होना था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। 

राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और संगठन महासचिव अनिल यादव सहित कई नेता मंगलवार शाम ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। ये सभी नेता राहुल गांधी के साथ संभल पहुंचेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि अगर प्रशासन ने उन्हें संभल जाने से रोकने की कोशिश की, तो वे रास्ते में ही धरना-प्रदर्शन करेंगे। 

अजय राय ने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार हैं। (Sambhal News) उन्होंने कहा, “हम हर परिस्थिति में राहुल गांधी के साथ रहेंगे और किसी भी अन्याय का सामना करेंगे।” 

इससे पहले, सोमवार को भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य नेताओं को पुलिस ने लखनऊ में प्रदेश मुख्यालय में हाउस अरेस्ट कर दिया था। वहीं, कई अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डेन भेजा गया था। 

राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर प्रशासन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस का दावा है कि उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है, जबकि वे किसी भी स्थिति में अपने कार्यक्रम को पूरा करेंगे। 

ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, भाजपा पर साधा निशाना, कहा – ‘खोदोगे तो देश का सौहार्द…’

ये भी देखें : Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भड़के Sarda Pithadhishwar, “हिंदुओं पर अत्याचार…”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर