राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Sambhal News : संभल के सीओ अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर, जानिए कहां मिली नई पोस्टिंग? आलोक कुमार को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

by | May 3, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। संभल सर्किल ऑफिसर (सीओ) पद पर तैनात रहे अनुज चौधरी का स्थानांतरण कर दिया गया है। अब वह संभल के सीओ नहीं रहेंगे। उनकी जगह आलोक कुमार को क्षेत्राधिकारी संभल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी को अब चंदौसी का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें न्यायालय सुरक्षा, मॉनिटरिंग सेल के अंतर्गत चंदौसी कोर्ट एवं NAFIS (नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आइडेंटिफिकेशन सिस्टम) से संबंधित कार्यों का पर्यवेक्षण भी सौंपा गया है।

गौरतलब है कि होली के मौके पर (Sambhal) अनुज चौधरी एक विवादित बयान के चलते चर्चा में आ गए थे। उन्होंने कहा था, “जुमा साल में 52 बार आता है और होली साल में केवल एक बार। अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली के रंग से उनका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो वे उस दिन घर से न निकलें।” इस बयान के बाद उन्हें लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं।

अब ऐसे समय में उनका ट्रांसफर हुआ है जब उन्हें दी गई क्लीन चिट को निरस्त करते हुए दोबारा जांच शुरू कर दी गई है।

संभल (Sambhal) सीओ की जिम्मेदारी अब सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार को दी गई है। उन्हें क्षेत्राधिकारी संभल के साथ-साथ लाइन, प्रशिक्षण, थाना साइबर क्राइम एवं आंकिक शाखा जैसे अहम विभागों के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी भी दी गई है।

इस प्रशासनिक फेरबदल में दो और अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है।

  • पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जो अब तक क्षेत्राधिकारी यातायात की जिम्मेदारी निभा रहे थे, अब उन्हें कार्यालय, यूपी 112, मीडिया सेल, जनसुनवाई और एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) के कार्यों का पर्यवेक्षण सौंपा गया है।
  • आलोक सिद्धू, जो अब तक क्षेत्राधिकारी चंदौसी थे, अब उन्हें क्षेत्राधिकारी बहजोई के साथ-साथ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों के कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन करते हुए नए कार्य विभाजन किए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि संबंधित अधिकारी समय से आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें : UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जल्द होगा जारी, डिजिलॉकर और ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

ये भी देखें : Defense Minister on Pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले…

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर