राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Saurabh Kumar Rajput Murder Case : 7 फेरों की कसमें नहीं बचा पाई जान, क्या है प्यार में धोखे की पूरी कहानी का सच ?

by | Mar 19, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Saurabh Kumar Rajput Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में इन दिनों सौरभ कुमार राजपूत हत्याकांड चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यह खौफनाक वारदात ब्रह्मपुरी इलाके में हुई, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं, शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया। जब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ, तो हर कोई स्तब्ध रह गया—चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो। 

मर्चेंट नेवी में तैनात सौरभ कुमार राजपूत ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर 2016 में मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस मुस्कान को उन्होंने दिल से अपनाया, वही उनकी जान की दुश्मन बन जाएगी। 

सौरभ नौकरी के सिलसिले में ज़्यादातर लंदन में रहते थे, जबकि मुस्कान मेरठ में अपनी बेटी पीहू के साथ। इसी दौरान स्कूल आते-जाते उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई। दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और रिश्ता शारीरिक संबंधों तक पहुंच गया। 

साहिल मुस्कान पर शादी का दबाव बनाने लगा। लेकिन इस रिश्ते में सौरभ सबसे बड़ी बाधा था। ऐसे में सौरभ (Saurabh Kumar Rajput ) को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची गई। 

25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ आए। लेकिन यह जन्मदिन उनके लिए मौत की साजिश बनकर आया। 4 मार्च की रात डिनर में नशे की दवा मिलाई गई, जिससे सौरभ गहरी नींद में चला गया। फिर मुस्कान ने खुद चाकू उठाया और सोते हुए पति के सीने में वार कर दिया। जब सौरभ तड़पते हुए चीखा, “मुझे मत मारो, तलाक दे दूंगा…”, तब भी मुस्कान और साहिल का दिल नहीं पसीजा और उन्होंने उसकी हत्या कर दी। 

हत्या के बाद शरीर को बाथरूम में घसीट कर ले गए और वहां शव के 15 टुकड़े कर दिए। फिर लाश को छिपाने के लिए बाज़ार से बड़ा प्लास्टिक ड्रम लाया गया और उसमें सीमेंट भर दिया। रातभर में यह सीमेंट पत्थर की तरह सख्त हो गया। 

5 मार्च की सुबह मुस्कान ने अपनी बेटी पीहू को मां के घर छोड़ दिया और फिर साहिल के साथ शिमला-मनाली घूमने चली गई। इस दौरान वह सौरभ के फोन से व्हाट्सएप चलाती रही ताकि किसी को शक न हो। यहाँ तक कि दोनों ने शिमला के एक मंदिर में शादी भी कर ली। 

इस दौरान सौरभ (Saurabh Kumar Rajput Murder) का भाई राहुल लगातार भाई से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 18 मार्च को राहुल जब घर पहुंचा, तो अंदर से तेज़ बदबू आई। उसने शोर मचाकर मुस्कान और साहिल को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। 

जब पुलिस ने जांच की, तो घर के अंदर प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से भरी लाश बरामद हुई। शव निकालने के लिए ड्रिल मशीन से ड्रम को काटना पड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। 

मजदूरों को बुलाकर यह लोग ड्रम ठिकाने लगाना चाहते थे, लेकिन सीमेंट जम जाने के कारण ड्रम बहुत भारी हो गया। मजदूरों को शक हुआ और उन्होंने ड्रम ले जाने से इनकार कर दिया। 

सौरभ कुमार (Saurabh Kumar Rajput Murder) की हत्या ने पूरे मेरठ को हिला कर रख दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या मुस्कान और साहिल को कठोरतम सजा मिलेगी? या फिर कानूनी दांव-पेच में यह मामला लंबा खिंच जाएगा? 

सौरभ की मां रेनू रोते हुए कहती हैं कि”मोहब्बत में लोग जान देते हैं, लेकिन मेरी बहू ने तो मोहब्बत को बदनाम कर दिया। झूठी मोहब्बत ने मेरे बेटे की जान ले ली!” 

सौरभ का पूरा परिवार मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा देने की मांग कर रहा है। 

ये भी पढ़ें : Sunita Williams Return : सुनीता विलियम्स की सुरक्षित धरती वापसी, 9 महीने बाद अंतरिक्ष से लौटीं नासा की एस्ट्रोनॉट

ये भी देखें : Aurangzeb कब्र विवाद पर Sanjay Raut का बड़ा बयान, “औरंगजेब की कब्र मराठों के शौर्य का प्रतीक”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर