राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

SC on Green Fire Crackers: दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखों को मिली इजाजत, आखिर क्या हैंग्रीन पटाखे?

by | Oct 15, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

SC on Green Fire Crackers: दिवाली से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और एनसीआर (NCR) के लोगों को राहत दी है। अब लोग ग्रीन पटाखे चला सकेंगे। चीफ जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस विनोद चंद्रन की बेंच ने साफ तौर पर कह दिया कि हरित (ग्रीन) पटाखों को जलाने की इजाजत दी जा रही है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ।

पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली-NCR में पूरी तरह पटाखों पर बैन लगाना न तो व्यवहारिक (practical) है और न ही आदर्श (ideal), कोर्ट ने माना कि पटाखों की तस्करी (smuggling) होती है और जो पटाखे चोरी-छिपे लाए जाते हैं, वो असली ग्रीन पटाखों से भी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

  • पटाखों पर बैन लगाने के बाद भी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता (AQI) में कोई बहुत बड़ा सुधार नहीं दिखा।
  • ग्रीन पटाखे आने के बाद पिछले 6 सालों में कुछ हद तक प्रदूषण कम हुआ है।
  • NERE (नेशनल एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट) की रिपोर्ट में बताया गया कि ग्रीन पटाखों से होने वाला प्रदूषण काफी कम होता है।
  • जब से बैन लगा है (कोविड को छोड़कर), तब से वायु गुणवत्ता में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया।
  1. सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत होगी।
  2. तस्करी करके लाए गए पारंपरिक पटाखों की सख्त मनाही है।
  3. अगर कोई नकली ग्रीन पटाखे बेचता है तो उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा।
  4. ऑनलाइन ग्रीन पटाखों की बिक्री नहीं होगी।
  5. NCR के बाहर से किसी भी तरह के पटाखे लाने की इजाजत नहीं होगी।

हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले NCR (नेशनल कैपिटल रीजन) में आते हैं। इन सभी जगहों पर भी यही नियम लागू रहेंगे।

ग्रीन पटाखे वो पटाखे होते हैं जो कम जहरीले रसायनों से बनाए जाते हैं और इनसे होने वाला धुआं और आवाज भी कम होती है। इन्हें खास तौर पर पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के मौके पर आम लोगों की खुशी और पर्यावरण दोनों का ध्यान रखते हुए एक संतुलित फैसला लिया है। ग्रीन पटाखों की इजाजत जरूर दी गई है, लेकिन सख्त निगरानी के साथ। अब लोगों को भी अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी कि नियमों का पालन करें और त्यौहार को खुशियों के साथ मनाएं बिना प्रदूषण फैलाए।

ये भी पढ़ें: PM Giorgia Meloni:  ट्रंप का मेलोनी पर कमेंट हुआ वायरल, कहा – “खूबसूरत कहने पर आपको बुरा तो नहीं लगेगा…”

ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की क्यों बढ़ी मुश्किलें!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर