राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Sitapur News : कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर पीड़िता ने लगाया गंभीर आरोप, कहा – ‘शादी का वादा कर …’

by | Jan 18, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Sitapur News : सीतापुर कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि सांसद राकेश राठौर पिछले चार वर्षों से राजनैतिक करियर में मदद और शादी का वादा करके उसका शोषण कर रहे थे। 

पीड़िता ने पुलिस को अपनी बात के समर्थन में कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी है और दावा किया है कि सांसद लगातार उसे धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अभियोग संख्या 16/2025 के तहत आईपीसी धारा 376 बीएनएस धारा 351 (3) और 127 (2) के अंतर्गत केस दर्ज किया है। 

पुलिस ने अब तक इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य इकट्ठा करने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कोर्ट में कलमबंद बयान में पीड़िता ने अपनी आपबीती की पुष्टि की है। 

शहर कोतवाल अनूप शुक्ल ने बताया कि अन्य साक्ष्य जुटाने का काम जारी है और जल्द ही विधिक कार्रवाई पूरी की जाएगी। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा भी मुहैया कराई है। 

महिला का कहना है कि 2018 में उनकी मुलाकात तत्कालीन विधायक राकेश राठौर से हुई थी। (Sitapur News) विधायक ने उन्हें राजनैतिक संरक्षण और भागीदारी का प्रस्ताव दिया, जिसे स्वीकार कर पीड़िता ने उनके साथ काम करना शुरू किया। कुछ समय बाद आरोपी ने पीड़िता को तैलिक महासंघ का महिला जिलाध्यक्ष नियुक्त किया और उनसे नजदीकी बढ़ा ली। 

मार्च 2020 में राकेश राठौर ने उन्हें अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उन्होंने राजनैतिक प्रभाव का दम भरते हुए पीड़िता को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल किया और तलाक लेकर जीवनसाथी बनाने का झूठा वादा किया। 

पीड़िता ने आरोप लगाया कि सांसद ने बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। लोकलज्जा के डर से वह चुप रही। 2024 में सांसद बनने के बाद, राकेश राठौर ने पीड़िता को अपने घर बुलाकर सादे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए और उसे धमकी दी कि वह अब उनकी “रखैल” बनकर रहेगी। 

सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मामले में जांच तेज़ी से चल रही है और जल्द ही अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सांसद से संपर्क करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन वह किसी का फोन नहीं उठा रहे हैं। 

पीड़िता ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी सख्ती से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : UP Weather News : यूपी में ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट

ये भी देखें : Pravesh Verma की पत्नी ने New Delhi Seat से भरा पर्चा, क्या है पत्नी को चुनाव में उतारने की रणनीति?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर