Awadhesh Prasad: अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि अयोध्या में सपा सांसद अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
अवधेश प्रसाद ने लगाए गंभीर आरोप
सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि जनपद में यूरिया खाद की भारी कमी है। जिसके कारण किसान दिनभर लाइनों में खड़े रहते हैं और ऊपर से प्रशासन उनपर लाठियां बरसाकर उनका दमन कर रहा है।
सपा सांसद ने दी चेतावनी
उन्होंने चेतावनी दी हैं कि यदि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराई गई और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 28 अगस्त से तहसील स्तर पर आंदोलन शुरू होगा, जिसकी शुरुआत मिल्कीपुर तहसील से की जाएगी।
तत्काल कार्रवाई की मांग
सांसद का कहना हैं कि छुट्टा मवेशी किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं और लोगों की जान भी ले रहे हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह विफल है। ज्ञापन में यूरिया खाद की किल्लत, कालाबाजारी, किसानों की जमीन अधिग्रहण, खराब कानून-व्यवस्था, बिजली संकट और छुट्टा मवेशियों की समस्या जैसे मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
ये भी देखें: Akhilesh Yadav On Pooja Pal: पूजा पाल केस पर क्या बोले अखिलेश?, सुरक्षा पर योगी सरकार को घेरा!