अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एक बड़ी घटना सामने आई है। AMU में हर्ष फायरिंग की गई है। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा युवकों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। कैंपस में चारो ओर डर का माहौल बना हुआ है। इस घटना के दौरान एक छात्र को गोली लग गई है इसकी सूचना मिलते ही इलाका पुलिस एवं एएमयू प्रशासन मौके पर वहा पहुंच गया।
मिली जानकारी के अनुसार घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया गया है। बता दें कि कैंपस के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। छात्रों ने घटना के पश्चात ही हंगामा खड़ा कर दिया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जेल से देर रात को हमलावर छूट कर आए थे। उन्होंने जेल से रिहा होने की खुशी में फायरिंग की थी। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना इलाके के एएमयू केंपस नॉर्थ हॉल का मामला है।
ये भी देखे : MP Election: Jyotiraditya Scindia ने राहुल गांधी पर साधा निशाना ! | Congress | BJP
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के घायल मोहम्मद रेहान ने बताया है कि मैं डाइनिंग एरिया में देर रात जा रहा था। उसी दौरान वहा से कुछ लड़के आ रहे थे, मैं उन्हें जानता हूं, जेल से वो लोग छूट कर आए हैं। इलीगल तरीके से AMU केंपस में रहते हैं एवं वे सभी यहां के छात्र नहीं है। छात्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जो फायरिंग करते हुए आ रहे थे, 96 रूम नंबर में रहने वाले लड़कों के साथ वो लड़के थे। मुझे इसका बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि मेरे ऊपर भी वे सब फायरिंग कर देंगे। मुझे अचानक से गोली लग गई, फायरिंग करने वालों में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल थे। अंधा धुंध ये लोग फायरिंग कर रहे थे।
बता दें कि कुछ दिन पहले भी इन लोगों ने कैंपस में फायरिंग की थी। जिन्होंने हमला किया उनमे से कोई भी छात्र नहीं है। वहीं दूसरी तरफ गौर करने वाली बात है कि पुलिस ने किसी को अभी तक हिरासत में नहीं लिया है। छात्र का कहना है कि पुलिस को मैंने लिखित शिकायत दे दी है।