राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Taj Mahal News : सीएम योगी ने जेडी वेंस का खेरिया हवाई अड्डे पर किया स्वागत, अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने परिवार संग किया ताजमहल का दीदार

by | Apr 23, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Taj Mahal News : पहली बार भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ बुधवार को विश्व प्रसिद्ध मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। वेंस परिवार करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल परिसर में रहा और इस अद्भुत धरोहर की खूबसूरती को निहारा।

ताजमहल पहुंचते ही जेडी वेंस के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान नजर आई। मानो वो इस बेमिसाल इमारत की सुंदरता को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार संग कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। ताजमहल की विजिटर बुक में उन्होंने लिखा – “ताजमहल वास्तव में अद्भुत है।”

खेरिया हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। जेडी वेंस का यह भारत का पहला दौरा है और उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इस विशेष मौके पर सुरक्षा और स्वागत-सत्कार की विशेष व्यवस्था की गई थी।

वेंस परिवार जैसे ही एयरपोर्ट से रवाना हुआ, रास्ते भर स्कूली बच्चों ने भारत और अमेरिका के झंडे लहराकर उनका अभिवादन किया। उनका काफिला शिल्पग्राम होते हुए ताजमहल तक पहुंचा। यह पूरी 12 किमी की यात्रा उच्च सुरक्षा घेरे में संपन्न हुई।

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां पिछले तीन दिनों से आगरा में डेरा डाले हुए थीं। उपराष्ट्रपति के रूट पर ज़ीरो ट्रैफिक लागू किया गया था। सड़क के दोनों ओर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैनात रहे। मंगलवार रात तक तैयारियों का रिहर्सल किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सभी स्कूल बंद रहे।

ताजमहल (Taj Mahal) परिसर में उपराष्ट्रपति के स्वागत हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच सजाया गया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण शोक स्वरूप कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : UPSC Result News : ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना’ की बड़ी सफलता, UPSC में 13 होनहारों ने रचा इतिहास

ये भी देखें : Rahul Gandhi के चुनाव आयोग वाले बयान पर Supriya Shrinet ने क्या कहा सुनिए ? | Dainik Hint |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर