राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

TCS Manager Suicide Case : TCS मैनेजर सुसाइड मामले में WhatsApp से हुआ नया खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

by | Feb 28, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

TCS Manager Suicide Case : उत्तर प्रदेश के आगरा में TCS मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में एक नया मोड़ सामने आया है। जिस पत्नी पर मानव ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था, उसी की अपनी ननद अकांक्षा से हुई WhatsApp चैट अब सार्वजनिक हो गई है। इस चैट से यह मामला कुछ और ही नजर आ रहा है। 

सामने आई WhatsApp चैट में मानव की पत्नी निकेता और उसकी ननद अकांक्षा के बीच सुसाइड से ठीक पहले हुई बातचीत दर्ज है। चैट के अनुसार, निकेता ने अपनी ननद को बताया था कि मानव ने शराब पी रखी है और वह खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

  • निकेता ने लिखा- 

“दीदी, मानव ने ड्रिंक की हुई है। उन्होंने कुर्सी पर पैर रखा है, गले में दुपट्टा डाला है। वो कमरे में अकेले हैं। मुझे डर लग रहा है, पापा को बता नहीं सकती। वीडियो कॉल करके दिखा रहे हैं, मैं कैसे समझाऊं?” 

  • इस पर ननद अकांक्षा ने जवाब दिया- 

“कोई ना, तू इग्नोर कर और सो जा। मैंने भी उसे मैसेज किया है।” 

  • निकेता ने फिर लिखा- 

“नहीं, वो कुछ कर लेंगे। वो मुझ पर गुस्सा कर रहे हैं।” 

  • इस पर ननद ने कहा- 

“बी स्ट्रॉन्ग, तू शांत रह, तुझे स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा।” 

  • निकेता ने फिर लिखा- 

“वो बार-बार कॉल कर रहे हैं। उन्होंने सब तैयार रखा है।” 

  • इस पर ननद ने सवाल किया- 

“तो अकेला छोड़ा ही क्यों उसे?” 

  • निकेता ने जवाब दिया- 

“मेरे पापा की तबीयत खराब हो गई थी, इसलिए घर आना पड़ा। पापा को भी तो अकेला नहीं छोड़ सकती थी।” 

  • इस पर ननद ने नाराजगी जताते हुए कहा- 

“यही सब ड्रामा करने आए हो क्या तुम लोग? जब कोई एक-दो बार में ना समझे तो बार-बार समझाओ। वो कुछ नहीं करेगा वैसे। तू रिलैक्स रह। मैंने पहले भी उसे समझाया था, तब उसने मुझसे वादा किया था कि वो दोबारा ऐसा कुछ नहीं करेगा।” 

  • निकेता ने फिर कहा- 

“उन्होंने सब तैयार रखा है, दीदी।” 

  • ननद ने जवाब दिया- 

“तेरी यही सोच उसे उकसाती है। आंख बंद करके सो जा तू। कॉल कर रहा है तो मत उठा। अगर डर लग भी रहा है, तो उसे मत दिखा।” 

मुंबई में TCS मैनेजर के पद पर कार्यरत मानव शर्मा (मूल रूप से आगरा के डिफेंस कॉलोनी निवासी) ने 24 फरवरी 2025 को आत्महत्या कर ली थी। वह 23 फरवरी को आगरा आए थे और सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाकर अपने माता-पिता से माफी मांगी थी। 

“सॉरी मम्मी-पापा, मैं पत्नी से तंग आ चुका हूं। मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, वे बहुत अकेले हो जाते हैं। पत्नी मुझे धमकी देती है। मैं तो चला जाऊंगा। मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो। मर्दों के बारे में कोई तो बात करें। बेचारे बहुत अकेले हैं। पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा। मैं पहले भी सुसाइड की कोशिश कर चुका हूं।” 

मानव के पिता नरेंद्र शर्मा, जो एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी हैं, ने बहू निकेता, समधी निपेंद्र, समधन पूनम और दो सालियों निशु व रिया के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2024 को मानव की शादी निकेता से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसकी पत्नी का व्यवहार ठीक नहीं था। 

  • निकेता मानव को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। 
  • वह कहती थी- “मैं तुझसे नफरत करती हूं। मेरा प्यार कोई और है। मेरे कई बॉयफ्रेंड हैं, जिनके साथ मैं ऐश करना चाहती हूं।” 
  • जब मानव अलग होने की बात करता, तो निकेता आत्महत्या की धमकी देकर उसे डराती थी। 
  • 23 फरवरी को मानव और निकेता आगरा आए। 
  • निकेता मायके जाने की जिद करने लगी। 
  • मानव उसे मायके छोड़ने गया, जहां निकेता के परिवार ने उसे अपमानित किया। 
  • इसी अपमान से आहत होकर मानव ने 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली 

अब सामने आई WhatsApp चैट से मामला और उलझ गया है। निकेता ने जहां मानव की मानसिक स्थिति को लेकर अपनी ननद से चिंता जताई, वहीं ननद ने इसे नजरअंदाज करने की सलाह दी। 

अब पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। मानव और निकेता की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाली जा रही है। 

  • मानव के पिता और उनके परिजनों का कहना है कि निकेता ने मानव को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वह डिप्रेशन में चला गया और आत्महत्या कर ली। 
  • वहीं, WhatsApp चैट में निकेता खुद मानव को लेकर चिंतित नजर आ रही है, लेकिन ननद ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। 
  • अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह सुसाइड मानसिक प्रताड़ना का नतीजा था या फिर किसी गलतफहमी का परिणाम

फिलहाल पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है। 

  • मानव और निकेता की कॉल डिटेल की जांच जारी है। 
  • परिवार के सदस्यों से लगातार पूछताछ हो रही है।
  • निकेता और उसके परिवार पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : UP Weather News : यूपी में बारिश का अलर्ट जारी, बादल और तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव

ये भी देखें : Sikh Riots में Sajjan Kumar को उम्रकैद मिलने पर AAP का सवाल, ‘RSS-BJP के नेताओं को सजा कब?’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर