खबर

Tejas: लोकभवन में तेजस की हुई स्क्रीनिंग, धामी व योगी ने देखी फिल्म, तस्वीरें हुई वायरल

by | Oct 31, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट बैठक के पश्चात लोकभवन में कंगना रनौत की फिल्म तेजस की स्क्रीनिंग की गई। जिसमे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ CM योगी ने फिल्म तेजस फिल्म देखी। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेत्री कंगना रणौत भी वहा मौजूद रहीं।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यालय लोकभवन में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। जहा भाजपा कार्यकर्ता व नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए। वही कंगना रनौत ने पुष्कर सिंह धामी से फिल्ट तेजस से सम्बंधित विषय पर बात की। सोशल मिडिया पर इस दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही है। इन वायरल तस्वीरों में सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी देखे : Kanpur Viral: कानपुर में रेप पीड़िता के साथ पुलिस ने किया ऐसा कारनामा, सुनकर आप होंगे हैरान!

बता दें कि फिल्म तेजस वायुसेना पर आधारित है। वही यूएफओ सिने मीडिया नेटवर्क के सहयोग से स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है। सभी लोग फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बहुत खुश दिखाई दिए। साथ ही वहा पर मौजूद सभी नेताओं के चेहरे की मुस्कुराहट कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है।

इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पृथ्वीराज एवं कश्मीर फाइल्स फिल्म भी देखी थी। साथ ही उन्होंने इन दोनों फिल्मों की खूब सराहना की थी। वही इन फिल्मों के कलाकारों से मिलकर कर उनका उत्साह भी बढ़ाया था।

ये भी पढ़े : Jauhar University : सपा के कद्दावर नेता आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय की जमीन वापस लेगी प्रदेश सरकार

8 व 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट किया आयोजन

इन दिनों उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं। ग्लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट 2023 का आयोजन देहरादून में 8 और 9 दिसंबर को किया जाना है। उत्तराखंड सरकार ने इस समिट में ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्‍य तय किया है। सीएम धामी लगातार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने पिछल दिनों चेन्नई में रोड शो किया था। वहीं आज लखनऊ में हैं। सीएम धामी बुधवार को गुजरात में रोड शो करेंगे। जिसके लिए सीएम धामी लखनऊ से अहमदाबाद जाएंगे। धामी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्‍य तय किया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर