उत्तर प्रदेश की सियासत में अभी काफी गर्मागर्मी चल रही है। हाल में जौनपुर की एक अफ़वाह समाने आए थी। बता दें कि धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला चुनाव नहीं लड़ेंगी। जिसकी जानकारी बीएसपी ने सोशल मीडिया X पर दी, उन्होंने लिखा कि धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का जौनपुर सीट पर बसपा से चुनाव नहीं लड़नें की ख़बर को अफवाह बताया हैं, इस खबर को अफवाह बताते हुए उन्होनें सख्ती दिखाई।
यें भी देखें : AAP कार्यकर्ताओं ने CM Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘Walkathon-Walk for Kejriwal’ का किया आयोजन |
बता दें कि इस बीच टिकट किसको मिली से लेकर टिकट कटने तक की खबरें सुर्खियां में हैं। इसलिए इसकी जानकारी खुद पार्टी ने स्टैंड लेते हुए स्पष्टीकरण दिया है। पार्टी ने कहा है कि टिकट बदलने की खबर Fake है। BSP के प्रत्याशी और बीएसपी ने सोशल मीडिया एक्स पर जनकारी देते हुए बताया, धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का जौनपुर से बसपा से टिकट हटाने की खबर सही नहीं हैं।
श्रीकला कैसे बनी जौनपुर की प्रत्याशी
तेलंगाना की बिजनेस फैमिली से श्रीकला रेड्डी ताल्लुक रखती है। बता दें कि उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी नलगोंडा जिले की कोऑपरेटिव के अध्यक्ष और तेलंगाना की हुजूर नगर के सीट से निर्दलीय विधायक भी थे, इनकी मां अपने गांव की सरपंच भी रह चुकी है। इसे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जेपी नड्डा ने तेलंगाना में पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई थी। 2021 में धनंजय ने अपनी पत्नी को जौनपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया था।