UP News : यूपी के सीतापुर जिले में दुष्कर्म के मामले में जिला जेल में बंद कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने अब पीड़िता के पति की तहरीर पर सांसद एवं उनकी एक सहयोगी महिला पर धमकाने का एक और मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में पीड़िता के पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने 17 जनवरी को सांसद राकेश राठौर पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना जारी है। वर्तमान में आरोपी सांसद जेल में निरुद्ध हैं।
धमकाने का आरोप
पीड़िता के पति का आरोप है कि सांसद राकेश राठौर प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह लगातार उन पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि पांच फरवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे सांसद ने अपनी सहयोगी महिला रेशमा खातून को उनके घर भेजकर जान से मारने की धमकी दिलवाई। आरोप है कि विपक्षी द्वारा यह संदेश भी भेजा गया कि यदि सुलह नहीं की गई तो उनका हाल भी उन्नाव रेप पीड़िता जैसा होगा। इस धमकी से पीड़िता और उसका परिवार डरा-सहमा है।
जांच में जुटी पुलिस
इस नए मामले को लेकर (UP News ) पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं हाईकोर्ट में गुरुवार को सांसद की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 24 फरवरी तय की है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाएगी।