राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News : गर्भवती बहू को सिलबट्टे से मारकर सास ने उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद मचा हड़कंप

by | Oct 27, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

जैसा की लोग कहते है, बहु कभी बेटी नहीं बन सकती। इस कथन पर मैं आपसे पूछना चाहूंगी कि क्या सास कभी मां बन सकती हैं ? आप सोचेंगे अचानक ये बात क्यों हो रही हैं। तो चलिए मैं आपको बता देती हु ,आखिर माजरा क्या है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहलाने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है। आपको बता दें कि सांस ने गुस्से में आकर बेरहमी के साथ अपनी आठ माह की गर्भवती बहू को सिलबट्टे से मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी सास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सास के खिलाफ मृतका के भाई ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।

ये भी पढ़े :-Rahul Gandhi on Atiq Ahmed: राहुल गाँधी ने अतीक अहमद की हत्या पर कर दिया बड़ा खुलासा ! | Congress |

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि सहारनपुर के बड़गांव थाने पर मुजफ्फरनगर के गांव महरायपुर रहने वाले मृतका के भाई आयुष पुत्र सुशील कुमार ने इस मामले में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बुआ के बेटे के साथ 25 अक्तूबर को करवाचौथ का सामान लेकर बहन स्वाति (31) की ससुराल जडौदा पांडा गया था। उनको नाश्ता करने के बाद नहाने चली गई। उनको इसी दौरान बहन के चिल्लाने की आवाज आने लगी, तब उन्होंजे देखा कि सास सिलबट्टे से बहन को मार रही थी। जिसके चलते गंभीर रूप से स्वाति घायल हो गई। उस वक्त स्वाति का पति हरिओम खेत पर था। सूचना मिलने पर वह जल्दी से घर पहुंचा।

ये भी पढ़े :-Mukhatar Ansari Convicted: मुख्तार अंसारी को हुई 10 साल की सजा, जानिए क्या है आरोप

पुलिस कर रही है पूछताछ

जिसके पश्चात वे मुजफ्फरनगर के अस्पताल में घायल महिला को ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताई। उसके बाद फिर वे मेरठ के अस्पताल स्वाति को लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी मौत हो गई। मेरठ में पुलिस द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया।

स्वाति की शादी को अभी डेढ़ साल ही हुई थे। आरोप है कि शादी के पश्चात सास कम दहेज लाने का ताना देती थी। साथ ही स्वाति को प्रताड़ित भी करती रहती थी। थाना प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव का कहना है रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हत्या की आरोपी सास रेखा को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर