राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News : चीनी मिल में मजदूरों के वेतनमान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा, जानिए रोजगार मंत्री ने इस पर क्या कहा ?

by | Feb 22, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

UP News : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कभी नोकझोंक तो कभी ठहाकों का दौर चलता रहा। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बनी रही, जिससे सदन में माहौल कभी गर्म तो कभी हल्का हुआ।

चीनी मिलों में काम करने वाले मजदूरों के वेतनमान को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सवाल उठाने वालों को यह परेशानी है कि अब मनमानी नहीं हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि मिलें भी चलें और मजदूरों का हित भी सुनिश्चित हो। इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जैसे ही हंगामा बढ़ने लगा, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्षी विधायकों से सवाल किया, “क्या आप चाहते हैं कि चीनी मिलें बंद कर दी जाएं?” लेकिन उन्होंने साफ किया कि ऐसा नहीं होगा।

वहीं स्वास्थ्य संबंधी सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तंज कसा कि “खुदा की नियामत मानना बंद करें, परिवार नियोजन अपनाएं।” इस बयान पर विपक्षी विधायक आक्रोशित हो गए और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। (UP News ) दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जिसे बाद में अधिष्ठाता ने शांत कराया।

महंगाई को लेकर विधायक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने सवाल उठाया और कहा, “महंगाई डायन खाए जात है…” इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब देते हुए कहा, “आप तो पुरुष दिखते हैं।” इस बयान पर सदन में दोनों पक्षों से ठहाके गूंज उठे। इस मजेदार पल में महिला सदस्य भी पीछे नहीं रही और उन्होंने भी शब्दबाण चलाए, जिसके बाद पूरे सदन में हंसी का माहौल बन गया।

संसदीय कार्यमंत्री (UP News ) सुरेश खन्ना ने इस दौरान महिलाओं को लेकर एक टिप्पणी की और कहा, “ये सदस्य महिलाओं के बीच कम रहते हैं, इसलिए इन्हें महंगाई के बारे में कम जानकारी है।” इसके बाद उन्होंने सब्जियों के दामों का जिक्र करते हुए कहा कि यह मांग और आपूर्ति के आधार पर बढ़ते-घटते रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि करीब 15 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है और डीजल पर सबसे कम वैट वसूला जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का किया शिलान्यास

ये भी देखें : Mahakumbh में डुबकी लगाने के बाद CM Mamata Banerjee पर जमकर भड़के Suvendu Adhikari

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर