राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP News : हरदोई में मिली पैसों से भरी बोरियां, जानिए खजाने के ढेर में थे कुल कितने पैसे

by | May 15, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UP News : आखें चमक उठी जब देखा पैसों का ढ़ेर.. पास जाते ही आखों की सारी चमक धुंधली पड़ गई। जब पता लगा कि वह पैसे नहीं कतरन है। ये मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है। जहां पर लोगों की नजर अचानक पैसों की बोरी पर गई, आपको बता कि नगर के उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित मरी कंपनी मोड के बाईं तरफ बोरी में 10,20,50,100,200 व 500 के नोटों की कतरन से एक प्लास्टिक की बोरी पड़ी होने की खबर ने तूल पकड़ लिया है।

नागरिकों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से ये पैसों के ढेर की बोरी पड़ी हुई है। इस खबर के तूल पकड़ते ही उस नोटों की कतरन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।

ये भी देखें : Afzal Ansari vs Nusrat Ansari : रणनीति या राजनीती, क्या है अंसारी परिवार की चुनावी कहानी | Election

लोगों की भीड़ तो ऐसे उमड़ने लगी कि मानों वहां नोटों की कतरन न हुई जैसे कोई सोने की खदान हाथ लग गयी हो। मौजूदा नागरिकों की भीड़ में से कुछ लोग, लोगों को दिखाने के लिए बोरी से नोटों की थोड़ी-थोड़ी कतरन जेब में डाल कर ले गए। जैसे पैसों की कतरन ना हो कोहिनूर का हीरा हो।

बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि कतरन की बोरी आखिर सड़क के किनारे कहां से आई। बीते वर्ष 2018 में नोटबंदी के दौरान भी ऐसे ही बांगरमऊ क्षेत्र के बिल्हौर मार्ग पर जमुनिहां बंगर गांव के निकट खंती में और सुल्तानपुर व गंजमुरादाबाद के बीच हरदोई उन्नाव मार्ग किनारे नोटों की कतरन पाई जा चूकी है।

ये भी पढ़ें : Bareilly News : बरेली में होमगार्ड्स ने मतदाता को पीटने पर प्रियंका गांधी ने कहा – इतनी हिम्मत कहां से..

हालांकि तब भारतीय करेंसी से बाहर हो चुके नोटों की कतरन होने के चलते मामला चर्चा में नहीं आ सका था। सवाल ये उठता है कि आखिर ये नोटों की कतरन आई कहां से और इनको यहां सड़क के किनारे कौन छोड़ कर गया।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर