इंडिया एलायंस (INDIA Alliance) में आपसी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है। आपको बता दें कि कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर से हमला बोला है। आजम खान से अजय राय की होने वाली मुलाकात को लेकर इस बार उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बुधवार को उन्होंने कहा कि सबको आजम खान से मिलना चाहिए, परन्तु उस वक़्त कांग्रेस के नेता कहां थे, उन्हें जब फंसाया जा रहा था। उनका आरोप है कि उनको फंसाने में कांग्रेस के नेता भी लगे हुए थे।
बता दें कि गुरुवार यानी आज सीतापुर की जेल में बंद आजम खान से यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय मुलाकात करने वाले हैं। अजय राय ने इस मुलाकात से पहले कहा है कि देश के जिन नेताओं को बीजेपी की तरफ से प्रताड़ित किया जा रहा है, उनके लिए हम आवाज उठाएंगे। आजम खान से इसलिए मुलाकात करने जा रहे हैं।
ये भी पढ़े :-MP Election 2023: समधी-समधन, चाचा-भतीजे तो कहीं भाई-भाई, चुनाव में आमने-सामने रिश्तेदार !
आजम खान काट रहे जेल में सजा
दरअसल पूर्व मंत्री आजम खान को रामपुर की कोर्ट ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी करार देते हुए सात साल कारागार की सजा सुनाई है। वही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम एवं उनकी पत्नी तंजीन फातिम को भी इस मामले में सात-सात साल की सजा सुनाई गई है। अब इस मामले में आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो रही है। अखिलेश यादव ने आजम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आजम को फंसाने का आरोप कांग्रेस नेताओं पर लगाया है।
कांग्रेस और सपा में इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों की शेयरिंग को लेकर गुटबाजी सामने आई थी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एमपी में कांग्रेस से सीटें नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी। उनका कहना था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की समाजवादी पार्टी से बातचीत हुई थी। हमारी पार्टी को जहां पर अच्छा वोट मिला है, या पहले से जो हमारी पार्टी एवं संगठन के प्रत्याशी जीते हैं। उन्हीं सीटों के लिए हमने बात हुई थी। कांग्रेस ने धोखा दिया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने इसपर पलटवार किया था। उनका कहना था कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की कोई हैसियत नहीं है। उनका दावा है कि यूपी में सभी लोकसभा सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है।