राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Varanasi Athletes News : एथलीट युवती मामले में बड़ा अपडेट, पीड़िता ने 23 पर कराई FIR, कोर्ट में बताए 9… कहां गए बाकी 14.. कमिश्नर का एसआईटी जांच आदेश

by | Apr 17, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, वाराणसी

Varanasi Athletes News : वाराणसी में सामने आए कथित गैंगरेप मामले में अब एक बड़ा यू-टर्न देखने को मिला है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इस केस में एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) जांच के आदेश दे दिए हैं। यह फैसला आरोपियों के परिजनों द्वारा प्रस्तुत किए गए वीडियो फुटेज और इंस्टाग्राम चैट्स के आधार पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पीड़िता के इंस्टाग्राम पोस्ट, घटना के समय उसकी गतिविधियां और एफआईआर में दर्ज नामजद आरोपियों की संख्या में अंतर जैसे कई बिंदुओं को विशेष रूप से देखा जाएगा। एसआईटी की टीम डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में काम करेगी और एक महीने के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान लेने के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सक्रियता दिखाई है। शहर के कई इलाकों में अवैध रूप से चल रहे बार कैफे और रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच पीड़िता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई फोटो पोस्ट किए। यही नहीं, सीसीटीवी फुटेज से यह भी स्पष्ट हुआ है कि इस अवधि में वह कई बार अकेली थी और चाहती तो पुलिस की मदद ले सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

एफआईआर में 12 नामजद और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, लेकिन कोर्ट में पीड़िता ने सिर्फ 9 लोगों के नाम ही बताए। इसके अलावा, इस दौरान इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करना और आरोपी के बगल में ईद के दिन सेवई खाने जाना भी जांच के अहम पहलू बन गए हैं।

कमिश्नर ने यह भी बताया कि आरोपियों के परिजनों ने इस मामले में धन उगाही के आरोप लगाए हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है। पूरे मामले में कई ऐसे बिंदु सामने आए हैं जो इसे संदिग्ध बनाते हैं, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बोले अखिलेश यादव, कहा -‘देश के कई हिस्सों में अम्बेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ा …’

ये भी देखें : Amit Shah News: सहकारी समिति में होने वाले बदलावों के बारे में गृह मंत्रीअमित शाह ने क्या बताया?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर