Vande Bharat Train: वाराणसी और खजुराहो के बीच अब सफर और आसान होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जल्द ही एक नई वंदे भारत ट्रेन चलेगी, जो खजुराहो तक जाएगी। इस नई ट्रेन की शुरुआत से खास तौर पर बुंदेलखंड के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि यह ट्रेन चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी रुकेगी।
यह ट्रेन चलाने की मंजूरी रेल मंत्रालय ने खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रस्ताव पर दी है। उन्होंने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर इस ट्रेन का टाइम टेबल भी साझा किया है और इसे बुंदेलखंड की जनता के लिए दीपावली का तोहफा बताया है।
ट्रेन का टाइम टेबल
सांसद द्वारा साझा किए गए टाइम टेबल के मुताबिक,
- ट्रेन सुबह 5:00 बजे वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) से चलेगी।
- 6:55 बजे विंध्याचल पहुंचेगी।
- 8:00 बजे प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर रुकेगी।
- 10:05 बजे चित्रकूट धाम पहुंचेगी।
- 11:05 बजे बांदा,
- 12:08 बजे महोबा,
- और आखिर में 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी।
यानी कुल मिलाकर वाराणसी से खजुराहो का सफर लगभग साढ़े सात घंटे में पूरा हो जाएगा। वापसी में यही ट्रेन खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे चलेगी और रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वाराणसी से ही शुरू हुई थी वंदे भारत
गौरतलब है कि देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस भी वाराणसी से ही शुरू हुई थी। आज के समय में यूपी में सबसे ज़्यादा वंदे भारत ट्रेनें इसी शहर से चल रही हैं। वाराणसी से अभी दिल्ली, रांची, देवघर, मेरठ और आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा है। इसके अलावा पटना-लखनऊ वंदे भारत भी वाराणसी होकर गुजरती है।
इस नई ट्रेन के शुरू होने के बाद वाराणसी से कुल आठ वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। साथ ही खजुराहो और बुंदेलखंड के यात्रियों को उज्जैन के महाकाल तक हमसफर एक्सप्रेस की सुविधा भी मिल रही है। यह नई वंदे भारत ट्रेन बुंदेलखंड और पूर्वांचल को जोड़ने वाला एक बड़ा कदम है, जिससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा बल्कि पर्यटन और विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: छपरा से चुनाव लड़ेंगे खेसारी लाल यादव, बोले – “संगीत नहीं छोड़ूंगा, लेकिन छपरा की …”
ये भी देखें: Bihar Election 2025: मोकामा सीट पर होगी अनंत सिंह और सुरजभान सिंह की टक्कर , कौन पड़ेगा भारी?”


