राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bareilly News : स्कूल में नमाज़ पढ़ते प्रधानाध्यापक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जांच में जुटा प्रशासन

by | Apr 17, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के आंवला क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक का नमाज़ पढ़ते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के रसूला गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का है, जहां प्रधानाध्यापक कक्षा के अंदर नमाज़ अदा करते दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई है। हालांकि दैनिक हिंट ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों ने कई बार प्रधानाध्यापक को कक्षा के अंदर कमरे में बंद होकर नमाज़ पढ़ते हुए देखा है। इस संदर्भ में ग्राम प्रधान सतपाल मौर्य का कहना है कि यह वीडियो काफी पुराना है और प्रधानाध्यापक पिछले करीब दस वर्षों से इसी स्कूल में तैनात हैं।

ग्राम प्रधान ने बताया कि दो वर्ष पहले भी स्कूल के अंदर नमाज़ पढ़ने की जानकारी सामने आई थी। उस समय भी गांव के लोगों ने प्रधानाध्यापक से इस पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उन्होंने माफ़ी मांगते हुए भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नहने राम ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अब तक इस मुद्दे पर किसी भी ग्रामीण द्वारा पूर्व में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई थी।

फिलहाल (Bareilly) प्रशासन वीडियो की सत्यता और घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहा है। यदि वीडियो प्रमाणित होता है तो इस पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मामला संवेदनशील होने के कारण अधिकारी पूरी सतर्कता से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बोले अखिलेश यादव, कहा -‘देश के कई हिस्सों में अम्बेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ा …’

ये भी देखें : Amit Shah News: सहकारी समिति में होने वाले बदलावों के बारे में गृह मंत्रीअमित शाह ने क्या बताया?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर