राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Weather Update : UP के 24 जिलों में गरज-चमक संग वज्रपात का अलर्ट, बुंदेलखंड के कई जिलों में ‘ऊष्ण रात्रि’ की चेतावनी

by | Apr 20, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के करीब 24 जिलों में रविवार को गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि रविवार को पूर्वी और तराई क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि, सोमवार से मौसम साफ रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी के साथ गर्मी दोबारा तेज हो सकती है।

मौसम विभाग (Weather Update) ने जिन जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है, वह कुछ इस प्रकार है जैसे आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इनके आसपास के क्षेत्र।

इन इलाकों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर खुले इलाकों में रहने वालों को वज्रपात से सतर्क रहने की जरूरत है।

बुंदेलखंड के इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में ‘ऊष्ण रात्रि’ की चेतावनी जारी की गई है। इसका अर्थ है कि रात के तापमान में भी ज्यादा गिरावट नहीं होगी और उमस भरी गर्मी लोगों को बेचैन कर सकती है।

मौसम विभाग ने आमजन को सतर्क रहने और विशेष रूप से वृद्धों, बच्चों व बीमार व्यक्तियों को गर्मी से बचाने की सलाह दी है। वहीं किसानों को भी सुझाव दिया गया है कि वे मौसम की ताज़ा जानकारी के आधार पर ही खेती-किसानी से जुड़े कार्यों की योजना बनाएं।

ये भी पढ़ें : Sambhal News : संभल में फिलिस्तीन के समर्थन में लगे पोस्टर, इजराइली प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की अपील

ये भी देखें : CM योगी ने गोरखपुर में नन्हे बच्चों के साथ शेयर किया क्यूट मूमेंट, कैमरे में हुआ कैद

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर