Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर कल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेठी छोड़ कर रायबरेली से नामांकन दाखिल किया। जिसके साथ उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति के बारे में भी खुलासा किया। आपको बता दें कि उनके पास 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। जिसमें से 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपए की अचल संपत्ति है, वहीं राहुल गांधी ने अपने पास कुल 11 करोड़ 15 लाख 2 हजार 598 रुपए की बाजार मूल्य की संपत्ति होने की भी जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया है कि उनके पास कुल 49 लाख 79 हजार 184 रुपए की देनदारी होने की बात बताई है। पिछले साल राहुल गांधी की आमदनी कुल 1 करोड़ दो लाख 78 हजार 680 रुपए थी।
राहुल के पास गुरुग्राम में सिग्नेचर व्यावसायिक अपार्टमेंट
आपको बता दें कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी कॉलेज से राहुल गांधी ने एम.फिल की डिग्री ली है और उन्होंने फ्लोरिडा के रोलिन्स कॉलेज से बैचलर आफ आर्ट्स की डिग्री ली है। शपथ पत्र लेते समय ये भी बताया कि उनके पास कोई मोटर कार या अन्य वाहन नहीं है। उनकी कुछ अचल संपत्तियों जो की नयी दिल्ली के महरौली सुल्तानपुर गांव में लगभग 3.778 एकड़ की कृषि जमीन शामिल है जो उनकी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा दोनों की संयुक्त रूप से है। इसके अलावा 5,838 वर्ग फुट का व्यावसायिक अपार्टमेंट है जो कि गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर्स कार्यालय स्थल है।
कांग्रेस नेता ने बताई अपनी कुल आय
कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने अपना आय का स्रोत भी बताया, सांसद का वेतन, रॉयल्टी, किराया, बॉन्ड से ब्याज, लाभांश और म्यूचुअल फंड अपनी पुंजी का लाभ बताया। उन्होंने 2022-23 मे कुल आय एक करोड़ दो लाख 78 हजार 680 रुपये की भी घोषणा किया है, जहां तक 2021-22 में एक करोड़ 31 लाख चार हजार 970 रुपये थी।


