खबर

Yogi Adityanath News : अखिलेश के एनकाउंटर वाले सवाल पर योगी का पलटवार, कहा – ‘कुछ लोग देश को जाति में बांटने की …’

by | Sep 5, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Yogi Adityanath News : उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल काफी गरमा गया है। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई है और इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अहम बयान दिया है।

अखिलेश यादव का नाम लिए बिना सीएम योगी ने उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कुछ लोग अपनी “राजनीतिक संकीर्णता” के कारण भारत को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “एक तरफ हमारे संत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) पूरे देश को एकजुट करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि सीएम योगी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा हाल ही में की गई मुठभेड़ पर चिंता जताई है। अखिलेश ने आरोप लगाया है कि मुठभेड़ जाति के आधार पर पक्षपातपूर्ण तरीके से की गई थी। एसटीएफ ने हाल ही में मंगेश यादव को मार गिराया था, जिस पर पिछले महीने एक ज्वैलर्स की दुकान पर डकैती का आरोप था। मुठभेड़ गुरुवार की सुबह हुई जब एसटीएफ ने मंगेश को घेर लिया, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच टकराव हुआ और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : Pooja Khedkar : दिल्ली पुलिस ने पूर्व आईएएस प्रशिक्षु पूजा खेडकर के खिलाफ हाईकोर्ट में हलफनामा किया पेश

ये भी देखें : Cm Yogi News : कोलकाता लेडी डॉक्टर रेपकांड ममाले को लेकर सपा पर भड़के मुख्यमंत्री | Latest News |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर