राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

YouTuber Anurag Dwivedi: ED के शिकंजे में उन्नाव का यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी, 10 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां जब्त

by | Dec 19, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

YouTuber Anurag Dwivedi: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के रहने वाले मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के घेरे में हैं। ED ने अनुराग की लैंबॉर्गिनी, BMW, मर्सिडीज और थार समेत कई लग्जरी गाड़ियां जब्त कर ली हैं। इन गाड़ियों की कुल कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इतना ही नहीं, 25 साल के अनुराग और उनके परिवार के सभी बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। इन खातों से हुई लेन-देन की गहन जांच शुरू कर दी गई है। ED की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है।

बताया जा रहा है कि 22 नवंबर को दुबई में क्रूज पर हुई आलीशान शादी के बाद अनुराग अचानक जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए। शादी में उन्होंने उन्नाव से करीब 100 रिश्तेदारों के दुबई आने-जाने और ठहरने का पूरा खर्च उठाया था। दुबई से लौटे लोगों ने अनुराग की शानो-शौकत की बातें कीं, जो धीरे-धीरे ED तक पहुंच गईं।

18 दिसंबर को ED ने उन्नाव और लखनऊ में अनुराग से जुड़े 9 ठिकानों पर छापेमारी की। जांच टीम ने करीब 12 घंटे तक दस्तावेज खंगाले। शुरुआती जांच में क्रिकेट सट्टेबाजी, हवाला नेटवर्क और ‘टिपिंग’ के जरिए भारी कमाई के संकेत मिले हैं। आशंका है कि इस कथित काली कमाई को दुबई समेत विदेशों में निवेश किया गया।

इस कार्रवाई के बाद अनुराग द्विवेदी ने सोशल मीडिया पर बिना किसी एजेंसी का नाम लिए अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि उन्होंने बहुत संघर्ष किया है और जिन्हें उन्होंने करोड़ों का टैक्स दिया, वही आज उनके खिलाफ खड़े हैं। अनुराग ने कहा कि उन्हें गलत साबित करने की कोशिश की जा रही है।

कभी साइकिल से चलने वाला अनुराग आज दुबई में कई प्रॉपर्टी का मालिक बताया जा रहा है। वह पिछले कुछ समय से दुबई में ही रह रहा था। सात साल पहले वह उन्नाव से दिल्ली गया, जहां उसने यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा। बाद में उसने ड्रीम-11 जैसे फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म के लिए काम करना शुरू किया।
अनुराग अपने यूट्यूब चैनल पर फैंटेसी गेमिंग ऐप्स के प्रमोशनल लिंक और रेफरल कोड शेयर करता था। इन लिंक के जरिए जुड़ने वाले लोगों से होने वाली कमाई पर उसे कमीशन और रेफरल फीस मिलती थी। इसके अलावा वह ऑनलाइन बैटिंग ऐप्स से भी जुड़ा बताया जा रहा है।

• सुबह 7 बजे छापा: ED के 16 अधिकारी 5 गाड़ियों में उन्नाव के खजूर गांव और नवाबगंज कस्बे पहुंचे।
• 12 घंटे तलाशी: घरों के कोने-कोने की तलाशी ली गई, दस्तावेज खंगाले गए।
• कागजात और गैजेट जब्त: बैंक ट्रांजैक्शन, प्रॉपर्टी पेपर्स और डिजिटल डिवाइस कब्जे में लिए गए।
• घर पर नहीं मिला अनुराग: रेड के समय अनुराग मौजूद नहीं था, उसकी विदेशी लेन-देन की भी जांच चल रही है।

ED इस पूरे मामले की जांच तीन मुख्य बिंदुओं पर कर रही है—

  1. क्या पैसा अवैध तरीके से भारत से बाहर भेजा गया?
  2. इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं?
  3. जमीन और लग्जरी फ्लैट की खरीद में पैसा कहां से आया?

बताया जा रहा है कि अनुराग ने अपने करीबी दोस्तों से कई बीघा जमीन खरीदी थी और लखनऊ की गोल्फ सिटी में एक लग्जरी फ्लैट भी लिया था।

अनुराग के पिता लक्ष्मीनाथ द्विवेदी ग्राम प्रधान रह चुके हैं। परिवार में मां मंजू देवी और बहन कोमल हैं। अनुराग ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है।
2017-18 के आसपास वह गांव में ही रहता था, इसी दौरान वह क्रिकेट सट्टेबाजों के संपर्क में आया और काफी पैसा गंवाया। इसके बाद पिता की फटकार के बाद वह दोस्त के साथ दिल्ली चला गया, जहां से उसकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया।

आज अनुराग के यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी फैन फॉलोइंग के दम पर उसने 7 जनवरी 2024 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में “तू कर लेगा” नाम से बड़ा मीट-अप आयोजित किया, जिसमें सैकड़ों फैंटेसी क्रिकेट प्रेमी पहुंचे।

दिसंबर 2024 में अनुराग को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। गैंग की ओर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इसके अलावा, दिसंबर में अनुराग के नाम पर रजिस्टर्ड THAR गाड़ी से जुड़ा मारपीट का मामला भी सामने आया, जिसमें 6 लोगों पर FIR दर्ज हुई थी।
फिलहाल, ED की जांच जारी है और आने वाले दिनों में अनुराग द्विवेदी और उसके करीबी लोगों से पूछताछ हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर Amaal ने Tanya Mittal को लेकर तोड़ी चुप्प

ये भी देखें: Ujjwal Raman Singh का सरकार पर हमला

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर