राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ankita Bhandari Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सीएम धामी का सख्त रुख, “किसी भी तरह की ढिलाई नहीं…”

by | Jan 8, 2026 | उत्तराखंड, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर साफ और सख्त बात कही है। उन्होंने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है और इसमें कानून पूरी गंभीरता से अपना काम कर रहा है। सरकार की तरफ से किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

सीएम धामी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए बनाई गई विशेष जांच टीम (एसआईटी) लगातार काम कर रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य और सबूत सामने आ रहे हैं, उनके आधार पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि सरकार किसी दबाव में नहीं है और न ही किसी दोषी को बचाने की कोशिश की जा रही है। कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बीते करीब 15 दिनों से इस मामले को लेकर फैल रही अफवाहों और भ्रम पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया, जिससे प्रदेश में भ्रम की स्थिति बनी और विकास से जुड़े कामों पर भी असर पड़ा।

सीएम धामी का कहना था कि इस तरह की हरकतों से न सिर्फ जनता को गुमराह करने की कोशिश की गई, बल्कि प्रदेश का माहौल भी खराब किया गया। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि उत्तराखंड की जनता समझदार है और सच को पहचानती है।

मुख्यमंत्री ने अपील की कि इस संवेदनशील मामले पर राजनीति करने के बजाय सभी को न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग जानबूझकर भ्रम फैला रहे थे, उन्हें उत्तराखंड की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

अंत में सीएम धामी ने दोहराया कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हर जरूरी कदम उठाए जाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत

ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर